विदिशा। नगरपालिका परिषद विदिशा के मतदान केन्द्रों पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीनों का मतदान केन्द्रवार रेण्डमाइजेशन का कार्य रविवार को सम्पन्न हुआ।प्रेक्षक एसएन रूपला की उपस्थिति में सम्पन्न कार्य के पहले कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एनआईसी के व्हीसी कक्ष में रेण्डमाइजेशन की प्रणाली से अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि नगरपालिका परिषद में नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण तहत मतदान प्रक्रिया सम्पन्न होगी। मतदाता ईव्हीएम पर अपना मत दे सकेंगें। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाई जाने वाली व रिजर्व रखी जाने वाली ईव्हीएम मशीन सीयू-बीयू का रेण्डमाइजेशन निर्वाचन आयोग के दिशा निदेर्शानुसार पूर्ण पारदर्शिता का पालन सुनिश्चित करते हुए किया जाता है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि रेण्डमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से कम्प्यूटर द्वारा स्वयमेव किस मतदान केन्द्र पर कौन सी मशीन का उपयोग किया जाएगा को लॉक किया जाता हैं हर बार रेण्डमाइजेशन करने पर मशीनों के नम्बर परिवर्तित हो जाते है जिसकी प्रायोगिक जानकारी एनआईसी के डीआईओ एमएल अहिरवार के द्वारा रेण्डमाइजेशन को अंतिम रूप देने से पहले किया गया है। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि रेण्डमाइजेशन के उपरांत लॉक कर देने के बाद उसमें किसी भी प्रकार से परिवर्तन संभव नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर किस ईव्हीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा का नम्बर एवं रिजर्व में रखे ईव्हीएम मशीनो के नम्बर मतदान केन्द्रवार निर्वाचन आयोग को प्रेषित किए जाते है साथ ही सभी अभ्यर्थियों की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई जाती है ताकि वे अथवा उनके पोलिंग ऐजेन्ट मतदान केन्द्र पर उपयोग में लाई जाने वाली ईव्हीएम मशीन के आवंटित नम्बर से यह आंकलन कर लेते है कि वहीं मशीन उल्लेखित मतदान केन्द्र पर आई है अथवा दूसरी।
39 वार्डों में 1 लाख 32 हजार 830 वोटर डालेंगे वोट
रेण्डमाइजेशन के दौरान एनआईसी के व्हीसी कक्ष में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की मौजूदगी में अभ्यर्थीगणों को बताया कि नगरपालिका परिषद के कुल 39 वार्डो के कुल 132830 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 153 मतदान केन्द्रो में कर सकेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 67695 तथा 65126 महिला मतदाता एवं नौ अन्य शामिल है। कलेक्टर भार्गव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम अनुसार विदिशा नपा क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत मतदान सम्पन्न होगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि जिले में सभी प्रकार के निर्वाचन निर्विघ्न रूप से सम्पन्न होते है यहीं परम्परा को हम सब नगरीय निकाय के निर्वाचन में भी आगे बढायेंगे। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, अभ्यर्थीगण मौजूद रहें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved