इन्दौर। कल भाजपा के प्रत्याशी और मतगणना एजेंटों को बताया कि उन्हें मतगणना स्थल पर कैसा व्यवहार करना है। इसको लेकर पता किया गया कि महिला प्रत्याशी ही गायब है तो वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी भडक़ गये। उन्होंने कहा कि अभी से ही यह हाल है तो पार्टी कैसे चलेगी।
भाजपा ने सभी 42 सीटों पर महिला प्रत्याशियो को उतारा है। यह सीट महिलाओं के लिए ही आरक्षित रखी गई हैं। इनमें कल मात्र 31 महिलाएं ही प्रशिक्षण में पहुंचीं। मंच पर भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्पमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे, गोपीकृष्ण नेमा, बाबूसिंह रघुवंशी सहित सभी वरिष्ठ नेता और नगर कार्यकारिणी मौजूद थी।
जब प्रशिक्षण समाप्त हो गया और पदाधिकारी बोल चुके थे और उसके बाद फिर एक बार रघुवंशी खड़े हुए और उन्होंने पूछा कि यहां महिला प्रत्याशी कितनी आई हैं तो मात्र 31 महिलाओं ने ही हाथ खड़े किए। इस पर वे नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि 11 प्रत्याशी महिलाएं आज ही नहीं आई हैं, जबकि आज तो महत्वपूर्ण दिन था, क्या हम लोग ऐसे पार्टी चला लेंगे। बाद में उन्होंने पूछा कि इन प्रत्याशियों के प्रतिनिधि के तौर पर कौन-कौन आया है तो किसी के हाथ खड़े नहीं हुए। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को कार्यालय के नीचे ताला बंद मिलेगा, यह आपको समझ लेना चाहिए। यह तो अभी पहली मीटिंग है। उनकी हां में हां सभी नेताओं ने मिलाई और कहा िक अब ऐसा नहीं चलेगा।
सभी महिला पार्षदों को स्कूटी दिलाओ
रघुवंशी ने यह भी कहा कि सभी महिला प्रत्याशी स्कूटी खरीद लें, ताकि उन्हें कहीं जाना है तो वे स्वयं आ-जा सके। वे ना तो अपने पति के भरोसे रहें और ना ही किसी पुुरूष रिश्तेदार के भरोसे रहें। उन्होंने ठाकरेजी का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने एक बार ताई से यही बात कही थी, जब ताई को उनके पति महाजन दादा छोडऩे आते थे। ठाकरेजी ने कहा था कि महिलाएं राजनीतिक क्षेत्र में हैं और उन्हें आत्मनिर्भर होना चाहिए। उन्हें ना कोई लेने आए ना छोडऩे आए। वे महिला कार्यकर्ताओं के साथ अपनी गाड़ी से आए और जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved