• img-fluid

    MY हॉस्पिटल में मरीज के पेट से निकाली 17 किलो से ज्यादा वजनदार कैंसर की गठान

  • May 03, 2024

    इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल में डाक्टर्स की टीम ने 60 वर्षीय मरीज के पेट में से 17.4 किलो वजन की कैंसर की गठान निकाल कर मरीज की जान बचा ली । यह जटिल ऑपरेशन करने वाले डाक्टर्स का कहना है यह एक तरह इम्पॉसिवल मिशन की तरह था क्योंकि यह कैसर का ट्यूमर किडनी से चिपका हुआ पीठ की तरफ था।

    इस गठान को निकालते वक्त किडनी और रीढ़ की हड्डी से सम्बन्धित नसों का बचाव करना बहुत बड़ा चैलेंज था । इस ऑपरेशन में लगभग 4 घण्टे का समय लगा। ऑपरेशन टीम में एम वॉय हॉस्पिटल के डॉ सुदर्शन ओड़िया, डॉ. संजय महाजन , डॉ.अनिल चौहान, डॉ. रिजुल मारवाह , डॉ. सतीश वर्मा ,डॉ असलम पटेल ,डॉ. राहुल पटेल , डॉ. प्रीती साहू , डॉ. पिंटू बिसवास, एनेस्थियाँ विशेषज्ञ डॉ पारुल जैन शामिल थी।


    इंदौर के अन्य अस्पतालों के विशेषज्ञ डाक्टर्स ने इस टीम को बधाई देते हुए इस ऑपरेशन को असाधरण ऑपरेशन बताया है। इस सर्जरी में हाईटेक मेडिकल टेक्नोलॉजी, 4 घण्टे तक सर्जरी करने के दौरान डाक्टर्स टीम की धैर्यशीलता, टीम का संगठनात्मक कौशल, और टीम की वर्क क्षमता सराहनीय और प्रसंशनीय है। इस सफल सर्जरी ने एम वॉय अस्पताल यश कीर्ति को ऊँचाईयों तक पहुँचाया है। इंदौर के निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देने वाले लगभग सभी वरिष्ठ डाक्टर्स का कहना है कि निः सन्देह , तकनीक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के हिसाब से भी यह सर्जरी एक अद्वितीय मामला है। इस ऑपरेशन के बाद सर्जरी करने वाली टीम को इंदौर ही बल्कि अन्य शहर व महानगरों के डाक्टर्स द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।

    Share:

    3 मई की 10 बड़ी खबरें

    Fri May 3 , 2024
    1. राहुल गांधी रायबरेली तो किशोरीलाल अमेठी से लड़ेंगे चुनाव उत्तर प्रदेश (UP) की लोकसभा (Lok Sabha) सीट रायबरेली (Raebareli) और अमेठी (Amethi) सीट पर बना सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो गया. कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें रायबरेली सीट और अमेठी सीट शामिल है. रायबरेली से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved