इंदौर। शहर (Indore) कांग्रेस (Congress) कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) ने बताया कि भगोड़ा एवं धोखेबाज अक्षय बम (Akshay Bomb) के कॉलेज आइडलिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट (idealic institute of management) से एम,बी.ए. (MBA) के पेपर लीक मामले में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) द्वारा आयोजित एमबीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा का 24 मई को पेपर लीक हुथा इस संबंध में विश्वविद्यालय में पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली में एफआईआर दर्ज कराई थी और इस मामले मे अक्षय बम के कॉलेज के स्टॉफ के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे जिन की गिरफ्तारी हो चुकी है।
यादव ने आगे बताया है कि इस पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर कुलपति को मुखमंत्री एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कुलपति को 10 जून को दोपहर 3:00 बजे सौंपा जाएगा जिसमें अक्षय बम की भूमिका क्या है इसकी भी जांच होना चाहिए। वहीं इसकी जांच सीबीआई स्तर पर कराई जाए। पेपर लीक मामले में अक्षय बम के कॉलेज की मान्यता रद्द की जाए, इस मामले में अक्षय बम का कॉलेज सरगना के रूप में उभरा है। अक्षय बम के दूसरे कॉलेजों की भी जांच होना चाहिए जिनमें कई अनियमिताएं हैं।
यादव ने बताया है कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय पर ज्ञापन देने के बाद 3:30 बजे छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी को पुलिस कमिश्नर के नाम में ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें मांग की जाएगी कि कॉलेज में जो पेपर लीक कांड हुआ है, कॉलेज संचालक अक्षय बम एवं प्राचार्य की भूमिका क्या है इसकी जांच हेतु उन्हें थाने पर बुलाया जाए और अगर कोई भूमिका है तो तुरंत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved