img-fluid

Canara Bank: पहली तिमाही में 1,177 करोड़ का मुनाफा, शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़ा

July 28, 2021

नई दिल्ली। कैनरा बैंक (Canara Bank) को वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही (First quarter of financial year 2020-21) अप्रैल-जून में शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर 1,177.47 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र के इस बैंक को पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 406.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक ने बताया कि अवरुद्ध ऋण खातों में कमी से बैंक को लाभ में मदद मिली है।


कैनरा बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी आय बढ़कर 21,210.06 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 20,685.91 करोड़ रुपये थी। गौरतलब है कि कैनरा बैंक ने पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही के दौरान सिंडिकेट बैंक को एक अप्रैल, 2020 से अपने आप में समाहित कर लिया था।

पहली तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) घटकर 8.50 फीसदी रह गई, जो अप्रैल-जून 2020 तिमाही में 8.84 पर फीसदी थी। इसके साथ ही कुल शुद्ध एनपीए अनुपात भी गिरकर 3.46 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3.95 फीसदी था।

उल्लेखनीय है कि बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उसकी चालू वित्त वर्ष के दौरान पूंजी आधार बढ़ाने के लिए ऋण और इक्विटी के माध्यम से 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Assam-Mizoram सीमा विवादः गंभीर रूप से घायल एक और पुलिस कर्मी ने दम तोड़ा

Wed Jul 28 , 2021
गुवाहाटी। असम-मिजोरम सीमा विवाद (Assam-Mizoram border dispute) के दौरान मिजोरम की ओर से चलायी गयी गोली में घायल एक और असम पुलिस कर्मी (Another injured Assam Police personnel) की मंगलवार को इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया। हिंसक झड़प में असम के कुल छह पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved