• img-fluid

    Canara Bank आज कर रहा 2000 से ज्यादा संपत्तियों की नीलामी, सस्ते में खरीदें घर और जमीन

  • March 16, 2021

     

    नई दिल्ली। अगर आप सस्ते में घर, प्रॉपर्टी या कारोबार के लिए कोई साइट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको शानदार मौका मिलने वाला है। केनरा बैंक (Canara Bank) आपके लिए बड़ा ऑफर लाया है। ये सरकारी बैंक देशभर में 2, 000 से भी ज्यादा संपत्तियों की ई-नीलामी (e-auction) करने जा रहा है। इसके लिए आप ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं। इसकी जानकारी केनरा बैंक की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter)पर दी है। तो आइए जानते हैं इस ई-नीलामी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में-


    16 और 26 मार्च को होगा ई-ऑक्शन
    ट्विटर पर दी गई जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक का मेगा ई-नीलामी 16 मार्च और 26 मार्च को होगा। पहले चरण की नीलामी आज है। इसमें फ्लैट/अपार्टमेंट्स/आवासीय घर ऑफिस, इंडस्ट्रियल जमीन/भवन और खाली साइट की नीलामी होगी। यह प्रॉपर्टी बैंक तरफ से समय-समय पर डिफॉल्टर से रिकवरी के लिए मॉर्गेज प्रॉपर्टी की नीलामी की जा रही है।

    जानें क्या कहा बैंक ने?
    Canara Bank ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस मूल्यवान संपत्तियों के मालिक बनें! संपत्तियों की बोली लगाइये, संपत्ति अपने नाम कराईए। पूरे भारत के प्रमुख शहरों में संपत्तियां खरीदने के इस मौके का पूरा-पूरा फायदा उठाइए। यानी कि आप सस्ते में घर, अर्पाटमेंट और जमीन का मालिक बन सकते हैं। ई-नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आपको केनरा बैंक के ब्रांच पर KYC की पूरी डिटेल के लिए सभी डॉक्युमेंट्स जमा करना होगा।

    पूरी जानकारी के लिए यहां देखें-
    ट्विटर हैंडल पर बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इच्छुक ग्राहक संपत्तियों की जानकारी के लिए केनरा बैंक की कॉरपोरेट वेबसाइट https://canarabank.com पर जाएं। बैंक ने कहा, ग्राहक हमारी कॉरपोरेट वेबसाइट https://canarabank.com > निविदा > बिक्री सूचना और हमारी नीलामी सेवा पार्टनर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इन वेबसाइट्स से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-
    https://indianbankseauction.com (M/S Canbank Computer Services Ltd)
    https://canarabank.auctiontiger.net (M/S E Procurement Technologies Pvt Ltd)
    https://bankeauctionwizard.com (M/S Antares System Ltd)
    https://ibapi.in (M/S MSTC Ltd) (e-Bkraya)
    https://bankeacutions.com (M/S C1 India Pvt Ltd)

    Share:

    Bank कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में Rahul, बोले- देश की वित्तीय सुरक्षा से समझौता कर रही सरकार

    Tue Mar 16 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बैंकों के निजीकरण (Privatization) के विरोध में हड़ताल (strike) कर रहे बैंक कर्मचारियों (Bank employees) का समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बेचकर देश की वित्तीय सुरक्षा के साथ गंभीर समझौता कर रही है। कांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved