img-fluid

केनरा बैंक ने कर्ज पर 0.15 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाई, नई दरें लागू

September 07, 2022

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) के केनरा बैंक (Canara Bank) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न अवधि के ऋण के लिए कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित लोन (Marginal Cost (MCLR) Based Loan) ऋण दर (loan rate) में 0.15 फीसदी तक का इजाफा किया है। केनरा बैंक की बढ़ी हुई नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि एक साल की एमसीएलआर दर 0.15 फीसदी बढ़कर 7.75 फीसदी हो जाएगी, जो 7.65 फीसदी थी। बैंक का एक साल के लिए एमसीएलआर दर बढ़ने का असर यह होगा कि उपभोक्ता लोन, ऑटो लोन, व्यक्ति लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे।


बैंक के मुताबिक एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि तीन महीने के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी का इजाफा किया गया है, जो इस बढ़ोतरी के साथ 7.25 फीसदी हो गई है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले महीने नीतिगत दरों रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था, जिसके बाद कई वाणिज्यिक बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आरबीआई साल 2022 में 3 बार रेपो रेट बढ़ा चुका है, जो 5.40 फीसदी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक सितंबर को एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

राष्ट्रीय स्वाभिमान की अभिव्यक्ति

Wed Sep 7 , 2022
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी युद्धपोत विक्रांत और जल सेना के नए निशान का लोकार्पण किया। यह आत्मनिर्भर भारत अभियान का एक अध्याय मात्र नहीं है। बल्कि इसने राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान को भी दुनिया में प्रतिष्ठित किया है। स्वतंत्रता दिवस पर नरेन्द्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved