ओटावा। 50 हजार ट्रक चालकों ने देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध (Protest in Canada) करने के लिए कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा में स्थित प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) को अपने 20 हजार ट्रकों से चारों तरफ से घेर लिया है। हालत यह हो गई है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और उनके परिवार को गुप्त स्थान पर छिपने के लिए भागना पड़ा है। ये इन ट्रक वालों ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है।
शनिवार को हजारों की तादाद में ओटावा में जमा हुए ट्रक वालों ने अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए वैक्सीन को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध किया है। पीएम जस्टिन ने एक विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक’ करार दिया था। इससे भी ट्रक वाले बुरी तरह से भड़के हुए हैं।
ट्रक चालकों को एलन मस्क का भी साथ मिला
ट्रक चालकों को दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) का भी साथ मिल गया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा, ‘कनाडाई ट्रक चालकों का शासन’ और अब इस आंदोलन की गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है। ये ट्रक वाले कनाडा के झंडे को लहरा रहे हैं और ‘आजादी’ की मांग वाले झंडे लहरा रहे हैं। वे पीएम ट्रूडो के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस आंदोलन में ट्रक चालकों को हजारों अन्य प्रदर्शनकारियों का भी साथ मिल रहा है जो कोरोना प्रतिबंधों से गुस्साए हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved