• img-fluid

    कनाडा के प्रधानमंत्री आवास को 20 हजार ट्रकों ने घेरा, भागे जस्टिन ट्रूडो

  • January 30, 2022

    ओटावा।  50 हजार ट्रक चालकों ने देश में कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध (Protest in Canada) करने के लिए कनाडा (Canada) की राजधानी ओटावा में स्थित प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister Residence) को अपने 20 हजार ट्रकों से चारों तरफ से घेर लिया है। हालत यह हो गई है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और उनके परिवार को गुप्‍त स्‍थान पर छिपने के लिए भागना पड़ा है। ये इन ट्रक वालों ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को ‘फ्रीडम कान्वॉइ’ नाम दिया है।

    शनिवार को हजारों की तादाद में ओटावा में जमा हुए ट्रक वालों ने अमेरिका की सीमा को पार करने के लिए वैक्‍सीन को अनिवार्य बनाए जाने का विरोध किया है। पीएम जस्टिन ने एक विवादित बयान देते हुए ट्रक वालों को महत्व नहीं रखने वाले अल्पसंख्यक’ करार दिया था। इससे भी ट्रक वाले बुरी तरह से भड़के हुए हैं।

    ट्रक चालकों को एलन मस्‍क का भी साथ मिला
    ट्रक चालकों को दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्‍क (Elon Musk) का भी साथ मिल गया है। मस्‍क ने ट्वीट कर कहा, ‘कनाडाई ट्रक चालकों का शासन’ और अब इस आंदोलन की गूंज अमेरिका तक देखी जा रही है। ये ट्रक वाले कनाडा के झंडे को लहरा रहे हैं और ‘आजादी’ की मांग वाले झंडे लहरा रहे हैं। वे पीएम ट्रूडो के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इस आंदोलन में ट्रक चालकों को हजारों अन्‍य प्रदर्शनकारियों का भी साथ मिल रहा है जो कोरोना प्रतिबंधों से गुस्‍साए हुए हैं।



    सड़कों पर हजारों की तादाद में विशालकाय ट्रकों की आवाजें लगातार सुनाई दे रही हैं और ड्राइवर उनके हॉर्न लगातार बजाकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। वे संसद के पास पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के पीएम अपने परिवार के साथ घर छोड़कर एक सुरक्षित और गुप्‍त स्‍थान पर भाग गए हैं। ज्‍यादातर प्रदर्शनकारियों के निशाने पर ट्रूडो ही हैं। पीएम ट्रूडो ने कहा है कि ट्रक वाले विज्ञान के विरोधी हैं और वे न केवल खुद के लिए बल्कि कनाडा के अन्‍य लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। कनाडा में अभी 82 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लग चुकी है।

    Share:

    MP में साल दर साल बढ़ रहा शराब का सुरूर, नशा मुक्ति जैसे अभियान हुए लापता

    Sun Jan 30 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी सरकार (BJP government) की नई शराब नीति (new liquor policy) को लेकर बवाल मचा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Former Chief Minister Uma Bharti) नशा मुक्ति अभियान का आगाज 14 फरवरी से करने को तैयार हैं, लेकिन इन सबके बीच सरकार के चरणबद्ध तरीके से नशा मुक्ति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved