टोरंटो। कनाडा रके प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर बातचीत की और साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने ट्रंप और उनकी पत्नी की कोरोना से जल्द ठीक होने की कामना की है।
ट्रंप और ट्रूडो की बातचीत के दौरान कोरोना महामारी की स्थिति से निपटने, इसे नियंत्रित करने और दोनों देशों के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर बातचीत हुई।
ट्रूडो ने चीन में हिरासत में लिये गए दो कनाडाई नागरिकों को रिहा कराने में मदद करने के लिए अमेरिका की ओर से किए गए सहयोग के लिए ट्रंप को धन्यवाद भी दिया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इलाज कर रहे डॉक्टर सीन कोलने ने कहा कि कि ट्रंप को दूसरों को संक्रमित करने का खतरा खत्म हो गया है।
इससे पहले शनिवार को ट्रंप ने कोरोना से संक्रमित होने के बाद पहली बार व्हाइट हाउस की बालकनी से लोगों को उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved