• img-fluid

    दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, सिंगर बोले ‘वो इतिहास बनते देखने आए हैं’

  • July 15, 2024

    नई दिल्ली. सिंगर और एक्टर (Singer and Actor) दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) के लिए ये साल शानदार सक्सेस लेकर आ रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ दिलजीत की फिल्म ‘चमकीला’ (chamakeela) को जमकर तारीफ मिली, तो दूसरी तरफ ‘क्रू’ में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई. उधर विदेशों में उनके म्यूजिक टूर (Music Tour)का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.


    अब दिलजीत के लिए एक और प्राउड मोमेंट आया है. कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे. दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए.

    दिलजीत के कॉन्सर्ट पर पहुंचे जस्टिन ट्रूडो
    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिलजीत के साथ तस्वीरें शेयर कीं. येलो कलर की शर्ट और रेड पगड़ी पहने दिलजीत, ट्रूडो से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. ट्रूडो ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया. कनाडा एक महान देश है- जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है. विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर है.’

     

    दिलजीत ने अपने शो से ऐन पहले ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया. वीडियो में ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे हैं. वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ ‘पंजाबी आ गए ओये’ बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं.

    दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘विविधता कनाडा की शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं.’ बता दें, वीकेंड में दिलजीत ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया था और वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था.

    दिलजीत का इंटरनेशनल स्वैग
    बता दें, दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जिम्मी फैलन के ‘द टुनाईट शो’ पर परफॉर्म किया था, जो एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म माना जाता है. दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पंजाबी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ धमाका मचा रही है.

    ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ की बात करें तो नीरू बाजवा के साथ दिलजीत दोसांझ की ये फिल्म 15 दिन में वर्ल्डवाइड 86 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. अभी से दिलजीत की फिल्म, ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के बाद, भारत की दूसरी सबसे कमाऊ पंजाबी फिल्म बन चुकी है. ये फिल्म अब 100 करोड़ का टारगेट पार करके, नंबर 1 इंडियन पंजाबी फिल्म बनने की तरफ तेजी से बढ़ रही है.

    Share:

    हमारी अपेक्षाओं पर चोट पहुंची...चुनाव में BJP के नुकसान पर बोले सीएम योगी

    Mon Jul 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मुख्यमंत्री (Chief Minister )योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में 10 सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-elections)और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से सक्रिय होना होगा। आज से ही 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved