डेस्क: डेनियल रोजर्स को कनाडा के जासूसी एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रोजर्स को कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा का नया निदेशक नियुक्त किया है. वे 28 अक्टूबर को यह पदभार संभालेंगे.
जानकारी के अनुसार, इससे पहले कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट थे, जो सात साल तक खुफिया सेवा में निदेशक के रूप में कार्यरत रहें. वहीं, रिटायर्ड होकर अमेरिकी खुफिया फर्म स्ट्राइडर में शामिल हो गए थे. अब डेनियल रोजर्स, डेविड विग्नॉल्ट की जगह लेंगे.
रोजर्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री के उप राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार और कैबिनेट के उप सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले, उन्होंने कम्युनिकेशन सिक्योरिटी इस्टैब्लिशमेंट कनाडा में भी काम किया है, जिसका काम सरकार को विदेशी सिग्नल्स की खुफिया जानकारी देना और इलेक्ट्रॉनिक संचार और इनफार्मेशन की सुरक्षा करना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved