img-fluid

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने डेनियल रोजर्स को बनाया CSIS का नया प्रमुख

October 16, 2024

डेस्क: डेनियल रोजर्स को कनाडा के जासूसी एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. दरअसल, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रोजर्स को कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा का नया निदेशक नियुक्त किया है. वे 28 अक्टूबर को यह पदभार संभालेंगे.

जानकारी के अनुसार, इससे पहले कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट थे, जो सात साल तक खुफिया सेवा में निदेशक के रूप में कार्यरत रहें. वहीं, रिटायर्ड होकर अमेरिकी खुफिया फर्म स्ट्राइडर में शामिल हो गए थे. अब डेनियल रोजर्स, डेविड विग्नॉल्ट की जगह लेंगे.


रोजर्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री के उप राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार और कैबिनेट के उप सचिव के रूप में कार्य किया है. इससे पहले, उन्होंने कम्युनिकेशन सिक्योरिटी इस्टैब्लिशमेंट कनाडा में भी काम किया है, जिसका काम सरकार को विदेशी सिग्नल्स की खुफिया जानकारी देना और इलेक्ट्रॉनिक संचार और इनफार्मेशन की सुरक्षा करना है.

Share:

किरायेदारों की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट का आदेश सुन खुश हुए मकान मालिक

Wed Oct 16 , 2024
चंडीगढ़ः हरियाणा हाईकोर्ट ने किरायेदार और मकान मालिक के एक केस में सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि संपत्ति मालिक किराएदार को संपत्ति खाली कराने के लिए कोई भी कारण दे सकता है. इस पर किराएदार कोई भी सवाल नहीं उठा सकता. इस आदेश के बाद मकान मालिकों के अधिकारों को मजबूती मिली है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved