ओटावा। कनाडा के एक सांसद से एक ऐसी चूक हो गई जिससे उनकी किरकिरी हो रही है। दरअसल कनाडा के सांसद विलियम अमोस (William Amos) हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) की डिजिटल माध्यम से चल रही बैठक के दौरान निर्वस्त्र नजर आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोंटिएक के क्यूबेक जिले का 2015 से प्रतिनिधित्व कर रहे विलियम अमोस (William Amos) बुधवार को अपने साथी सांसदों की स्क्रीन पर पूरी तरह निर्वस्त्र नजर आए।
दरअसल कोरोना महामारी(Corona Pandemic) के चलते कई कनाडाई सांसद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संसदीय सत्रों में हिस्सा ले रहे हैं। खबरों के मुताबिक द कनाडियन प्रेस को मिले एक स्क्रीनशॉर्ट में अमोस (William Amos) एक डेस्क के पीछे खड़े दिख रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनके निजी अंग एक मोबाइल से ढके हुए थे। इस चूक के बाद सांसद अमोस ने ई-मेल के जरिए अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है कि दुर्भाग्य से ऐसी चूक उनसे हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved