• img-fluid

    कनाडा के प्रधानमंत्री का आरोप-देशों को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा चीन

  • December 27, 2021

    ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने चीनी नेतृत्व(Chinese leadership) पर पश्चिम देशों को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल (Using the West against each other) करने का आरोप (Blame) लगाते हुए कहा कि उससे मुकाबले के लिए पश्चिम को एकजुट(the west must unite) होना होगा। कनाडा (Canada) के टीवी नेटवर्क ग्लोबल टीवी के साथ साक्षात्कार में प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा कि समान विचार के देशों को चीन के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाना चाहिए।



    फिर उन्होंने कहा, हम प्रतिस्पर्धा करते हैं और चीन प्रतिस्पर्धी बाजार में हमें एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करता है। कनाडा के प्रधानमंत्री ने कहा, यह समस्या इसलिए आई, क्योंकि कई पश्चिमी देशों ने चीनी बाजार में पहुंच स्थापित करने का प्रयास किया। इसके बाद चीन ने अपनी शर्ते रखनी शुरू की और पश्चिमी देशों को एक-दूसरे के खिलाफ इस्तेमाल करने लगा।

    Share:

    दो साल की डॉली है रियल लाइफ Little Rapunzel, कमर तक लंबे-घने बालों की वजह से है फेमस

    Mon Dec 27 , 2021
    नई दिल्ली। लंदन (London) के ब्रोमली (Bromley) में रहने वाली दो साल की एक बच्ची (two year old girl) के बाल इतने लंबे और घने (long thick hair) हैं कि सभी उसे रियल लाइफ (real life) की रॅपन्ज़ेल (Little Rapunzel) कहते हैं। इस बच्ची का नाम है डॉली। जब वह पैदा हुई थी तभी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved