img-fluid

कनाडा: गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल समेत दो की गोली मारकर हत्‍या

July 25, 2022

ओटावा। कनाडा (Canada) के व्हिस्लर विलेज में कुख्यात ब्रदर्स कीपर्स गैंगस्टर मनिंदर धालीवाल (gangster maninder dhaliwal) और उसके दोस्त को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। रविवार को हुई इस गोलीबारी के समय गैंगस्टर धालीवाल (29) सुंडियाल होटल के पास अपने दोस्त सतिंदर गिल के साथ था। धालीवाल की मौके पर मौत हो गई। गिल ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) में दम तोड़ा।



वैंकुवर सन के मुताबिक गिल का इस गैंग से कोई संबंध नहीं था। इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन (Integrated Homicide Investigation) टीम ने कहा कि यह हत्याकांड लोअर मेनलैंड में अलग अलग गैंग के बीच संघर्ष का नतीजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हत्याकांड के बाद शहर मे सन्नाटा पसरा है। गौरतलब है कि पिछले साल कोल हार्बर में मनिंदर धारीवाल के भाई हरब की हत्या कर दी गई थी। अब तक इस गैंगवार में तीन धालीवाल बंधुओं में से दो मारे जा चुके हैं। बरिंदर धालीवाल इनमें सबसे बड़ा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ताबड़तोड़ 10 गोलियां चलाई गईं। गोलियों की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। लोग भागकर इधर-उधर दुकानों के अंदर चले गए। धालीवाल के साथ मारा गया सतिंदर गिल अपने परिवार की कंक्रीट कंपनी में काम करता था। वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए आया था।

Share:

भारतीयों का विदेशी नागरिकता लेने का चलन बड़ा, जानिए हर साल 1 लाख लोग कहाँ जा रहे

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों में भारतीय नागरिकों (Indian citizens) का विदेशी नागरिकता (foreign citizenship) लेने का चलन बहुत बढ़ गया है। अच्छी शिक्षा व्यवस्था और बेहतर नौकरी (education system and better jobs) की तलाश में विदेशों का रुख करने वाले अधिकतर लोग अब वहां की नागरिकता भी लेने लगे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved