• img-fluid

    कनाडा ने भारत के साथ व्यापार संधि पर बातचीत रोकी, PM ट्रूडो ने कही ये बात

  • September 02, 2023

    रायटर। कनाडा (Canada) ने शुक्रवार को अप्रत्याशित रूप से कहा कि उसने भारत (India) के साथ प्रस्तावित व्यापार संधि (proposed trade pact) पर बातचीत रोक दी है। सिर्फ तीन महीने पहले दोनों देशों ने कहा था कि उनका उद्देश्य इसी वर्ष एक प्रारंभिक समझौता करना है। कनाडा और भारत एक व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते के बारे में 2010 से बातचीत कर रहे हैं। वार्ता औपचारिक रूप से पिछले वर्ष फिर से शुरू की गई थी।

    व्यापार वार्ता लंबी एवं जटिल प्रक्रियाएं: ट्रूडो
    एक अधिकारी ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगले हफ्ते भारत यात्रा से पहले संवाददाताओं से कहा, व्यापार वार्ता लंबी एवं जटिल प्रक्रियाएं हैं। हमने यह देखने के लिए इसे रोका है कि हम कहां हैं।


    कनाडा में भारत के दूत संजय कुमार वर्मा ने शुक्रवार को कनाडा की प्रेस को बताया कि ओटावा ने पिछले महीने ही वार्ता पर विराम की मांग की थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि क्यों।

    पहले दोनों देशों ने व्यापार बढ़ाने पर दिया था जोर
    भारत और कनाडा ने मई में कहा था कि उनका लक्ष्य विवादों से निपटने के लिए एक तंत्र स्थापित करते हुए व्यापार बढ़ाने और निवेश का विस्तार करने के लिए इस वर्ष एक प्रारंभिक समझौते पर मुहर लगाना है। पिछले महीने एक शीर्ष भारतीय व्यापार अधिकारी ने भी कहा था कि भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडा और अन्य देशों के साथ द्विपक्षीय मुक्त व्यापार वार्ता आयोजित करने की योजना बनाई है।

    Share:

    सांवेर रोड की नवीन जेल के निर्माण पर 120 करोड़ और खर्च होंगे

    Sat Sep 2 , 2023
    – 20 साल में पहले चरण का काम भी नहीं – 16 बैरक बन पाईं, जल्दी काम करने के दिए निर्देश इंदौर।   सांवेर रोड (Sanwer Road) पर बन रही नवीन केंद्रीय जेल (New Central Jail) के निर्माण (Construction) पर 120 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष के दौरान राशि आवंटित होने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved