• img-fluid

    कनाडा PM का फिर हुआ विमान खराब, भारत के बाद जमैका फजीहत

  • January 07, 2024

    टोरंटो (toronto)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) को एक बार फिर विदेशी धरती पर शर्मिंदा होना पड़ा। उनके विमान ने फिर धोखा दे दिया है। दरअसल, जी-20 के दौरान जब वह नई दिल्ली में भाग लेने आए थे, तब भी उनका विमान उड़ान नहीं भर पाया था। अब एक बार फिर ट्रूडो जमैका में फंसते-फंसते बचे।

    26 दिसंबर को गए थे जमैका
    जस्टिन ट्रूडो अपनी छुट्टियां बिताने परिवार के साथ जमैका गए थे। चार जनवरी को अपने देश वापस लौटना था, लेकिन दो जनवरी को रुटीन जांच के दौरान विमान में तकनीकी खराबी का पता चला। इसके बाद कनाडा ने अपने दो विमान भेजे तब जाकर उसे ठीक किया जा सका। बता दें, टूडो 26 दिसंबर को जमैका स्थित रिसॉर्ट के लिए रवाना हुए थे और गुरुवार को वापस स्वदेश लौटे हैं। उनके साथ परिवार के अन्य सदस्यों समेत सोफी ग्रेगोइरे भी थीं, जिनसे वह 2023 में अलग हो गए थे।

    रक्षा विभाग ने की पुष्टि
    कनाडा के रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि दो रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स CC-144 चैलेंजर्स विमान को प्रधानमंत्री के विमान को ठीक करने के लिए भेजा गया था।

    34 साल पुराना विमान
    रिपोर्ट के मुताबिक जमैका में जांच टीम ने मंगलवार को इस खामी के बारे में पता लगा लिया। इसके ठीक बाद ट्रू्डो वापस कनाडा के लिए रवाना होने वाले थे। इसके बाद खराब विमान को इंजीनियरों ने ठीक किया, तब जाकर जस्टिन ट्रूडो अपने विमान से कनाडा वापस लौट पाए। कनाडा के पीएम का विमान 34 साल पुराना बताया जा रहा है और अभी इसको बदलने में भी कई साल लग सकते हैं। इसको लेकर उनकी किरकिरी हो रही है।



    पहले भी धोखा दे चुका है विमान

    1. पिछले कुछ महीनों के दौरान यह दूसरी बार है, जब यात्रा के दौरान ट्रूडो के प्लेन में खराबी सामने आई है। इससे पहले, पिछले साल सितंबर में नई दिल्ली में संपन्न हुए जी-20 सम्मेलन के दौरान भी ट्रूडो के विमान में खराबी आ गई थी। इस वजह से ट्रूडो को अतिरिक्त 36 घंटे तक दिल्ली में रुकना पड़ा था।

    2. वहीं, साल 2016 की अक्टूबर में बेल्जियम जाते वक्त भी ट्रूडो के विमान में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी और उड़ान भरने के आधे घंटे बाद ही वापस ओटावा लौटना पड़ा था।

    3. अक्टूबर 2019 में टूडो का वीआईपी विमान हैंगर पर लाए जाने के वक्त एक दीवार से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रॉयल कैनेडियन एयर फोर्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में विमान के नोज और दाहिने इंजन को काफी नुकसान हुआ था, जिसके कारण विमान कई महीनों तक सेवा से बाहर रहा।

    4. दिसंबर 2019 में नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए भी टूडो को बैकअप विमान का इस्तेमाल करना पड़ा था। हालांकि, बैकअप विमान को लंदन में रोक दिया गया था, क्योंकि रॉयल कैनेडियन फोर्स को उस विमान में भी खराबी का पता चला था।

    Share:

    ब्रिज से कूदने वाले छात्र की मौत का राज खुला... चार छात्र दोषी... एफआईआर

    Sun Jan 7 , 2024
    इन्दौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र में ब्रिज से कूदकर जान देने वाले एक छात्र की मौत के मामले की जांच की गई तो सामने आया कि उसके सहपाठी छात्रों के चक्कर में उसने जान दी। चारों छात्रों को पुलिस ने उसकी मौत का जिम्मेदार माना और उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved