• img-fluid

    कनाडा NSA महीने में दो बार कर चुका है भारत का दौरा, निज्जर केस को लेकर अमेरिका भी दोनों देशों के संपर्क में

  • September 23, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कनाडा (Canada) और भारत (India) के बीच खुफिया स्तर (intelligence level) पर महीने में दो बार बातचीत हो चुकी है। इस सिलसिले में कनाडा की एनएसए जोडी थॉमस (Canadian NSA Jody Thomas) ने दो बार भारत का दौरा किया। उन्होंने भारतीय एनएसए अजीत डोभाल (Indian NSA Ajit Doval) से मुलाकात की। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान जोडी थॉमस कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ भारत आईं। उधर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की रहस्यमयी मौत के सिलसिले में अमेरिका का भी कहना है कि इस मसले पर वह दोनों देशों के संपर्क में है और उचित कार्रवाई का समर्थन करता है। अमेरिका कानूनी तरीके से इस बात की तह तक पहुंचने का समर्थन करता है ताकि दोषियों को सजा मिल सके।


    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जोडी थॉमस और अजीत डोभाल के बीच निज्जर की हत्या के सिलसिले में जांच सक्रिय रूप से आगे बढ़ाने और भारतीय एजेंसियों से जरूरी सहयोग मांगने के मुद्दे पर चर्चा हुई होगी। बता दें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय खुफिया एजेंटों के इस केस से जुड़े होने का मुद्दा उठाया, जिसे भारत ने सिरे नकार दिया।

    कनाडाई संसद को दिए अपने बयान में ट्रूडो ने कहा, “पिछले कई हफ्तों से कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​​​भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के संबंध में आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं।” वहीं भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया है। भारत ने कनाडा पर खालिस्तान अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने और निज्जर की हत्या पर कोई विशेष जानकारी साझा नहीं करने का आरोप लगाया है।

    अब इस केस के सिलसिले में अमेरिका का भी पक्ष सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि वह निज्जर की हत्या में भारत से जुड़े आरोपों की जांच करने के कनाडा के प्रयासों का समर्थन करता है। अमेरिका ने कहा कि किसी भी देश को ऐसी गतिविधियों के लिए कोई विशेष छूट नहीं है। इस मुद्दे पर अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने कहा कि उनका देश निज्जर की मौत के सिलसिले में पुख्ता जांच को लेकर कनाडा और भारत दोनों के संपर्क में है। सुलिवन से जब कनाडा के पीएम के बयान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैं निजी राजनयिक बातचीत की तह में नहीं जा रहा हूं, लेकिन हम अपने कनाडाई समकक्षों के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम उनके साथ करीबी तौर पर परामर्श कर रहे हैं। हम इस जांच में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करते हैं और हम भारत सरकार के भी संपर्क में हैं।”

    Share:

    Switzerland ने बुर्का पहनने और चेहरा ढंकने पर लगाया बैन, बनाया सख्त कानून

    Sat Sep 23 , 2023
    बर्न (Burn)। स्विट्जरलैंड (Switzerland) की संसद (Parliament approved) ने नए कानून (New law) को मंजूरी प्रदान करते हुए देश में बुर्का पहनने और चेहरा ढकने पर बैन (burqa Wearing and covering face Ban) लगा दिया है. बुधवार को स्विट्जरलैंड की संसद के निचले सदन ने बुर्के को प्रतिबंधित करने के पक्ष में वोटिंग की. यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved