• img-fluid

    कनाडा : हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, नहीं थम रही भारत विरोधी गतिविधियां

  • July 23, 2024


    कनाडा। कनाडा (Canada) भारत (India) विरोधी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। खालिस्तान (Khalistan) समर्थकों का गढ़ बन चुके कनाडा में इन तत्वों के खिलाफ एक्शन ना लेकर प्रशासन इनको बढ़ावा दे रहा है। इस कड़ी में सोमवार को कनाडा के एडमोंटन में एक हिंदू मंदिर (Hindu Temple) को निशाना बनाया गया। मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी टिप्पणियां लिख दी गई। सोमवार को हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (American Foundation) ने बताया कि BAPS स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई। साथ ही कहा कि ग्रैफिटी के जरिए भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्यपर भी हमला किया गया।


    हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए घटना की जानकारी दी। पोस्ट में संगठन ने लिखा, @chcconline पुष्टि कर रहा है कि कनाडा के एडमोंटन में @BAPS मंदिर आज सुबह एक और हिंदू मंदिर पर हमला किया गया। मंदिर पर कनाडा के हाउस आफ कॉमन्स के कुछ हिंदू सदस्यों में से एक @AryaCanada के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया गया। हम इस घटना की निंदा करते हैं जो पिछले कई हमलों का ही हिस्सा है जिनमें से ज्यादातर के लिए खालिस्तान समर्थक दोषी हैं।

    सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना पर कहा है कि कनाडा में हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, एडमॉन्टन में हिंदू मंदिर BAPS स्वामीनारायण मंदिर में फिर से तोड़फोड़ की गई है। पिछले कुछ सालों में ग्रेटर टोरंटो एरिया, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा के दूसरे जगहों पर हिंदू मंदिरों को ग्राफिटी के जरिए नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बहु सांस्कृतिक मुद्दों पर अपनी वकालत के लिए जाने जाने वाले लिबरल सांसद आर्य ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों को मिलन ेवाली छूट की पर भी निशाना साधा।

    चंद्र आर्य ने आगे कहा, जैसा कि मैं हमेशा से कहता रहा हूं, खालिस्तानी चरमपंथी हिंसा फैलाने के बावजूद आसानी से बच जाते हैं। फिर से मैं इसे रिकॉर्ड पर रखूंगा। हिंदू कनाडाई इससे चिंतित हैं। मैं फिर से कनाडा की कानूनी एजेंसियों से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की गुजारिश करता हूं, इससे पहले कि ये बयानबाजी लोगों के खिलाफ शारीरिक हिंसा में तब्दील हो जाए। कनाडा के प्रशासन सेइन खतरों से निपटने और कनाडा में सभी धार्मिक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करनेके लिए सक्रिय कदम उठाने का अनुरोध किया गया है।

    Share:

    MP के इस शहर में 750 साल से बीच चौराहे पर विराजमान हैं शिव, राजा-महाराजा तक नहीं हिला पाए मंदिर

    Tue Jul 23 , 2024
    ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में भगवान शिव (Lord Shiva.) का एक ऐसा अनोखा मंदिर हैं जो लगभग 750 साल (Since 750 years.) से बीच चौराहे पर विराजमान (Sitting at crossroads middle) है। इस मंदिर के स्वयंभू शिवलिंग को हटाने के लिए बड़े से बड़े राजा महाराजाओं ने कोशिश की लेकिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved