• img-fluid

    कनाडा ने दिया भारतीय छात्रों को फिर झटका, 3 हजार स्टूडेंट्स का एडमिशन कैंसिल

  • August 08, 2023

    नई दिल्ली: कनाडा ने एक बार फिर भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दिया है. अगस्त-सितंबर के शैक्षणिक सत्र की बजाए भारतीय स्टूडेंट्स को जनवरी में बुलाया जाएगा यानी की सितंबर सत्र के लिए इन स्टूडेंट्स का एडमिशन कैंसिल कर दिया गया है. ऐसे में तीन हजार भारतीय छात्र, जो अगस्त में कनाडा जानें की तैयारी कर चुके थे. उनकी चिंता बढ़ गई है. इनमें से अधिकांश छात्र पंजाब के हैं. इन छात्रों ने कनाडा में किराए पर घर भी ले लिया और जानें की टिकट भी करा रखी थी.

    बता दें कि कनाडा के ओंटेरियो में स्थित नॉदर्न कॉलेज में इन छात्रों को सितंबर के सत्र में लेने से मना कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन छात्रों को अगस्त के शुरूआती दिनों में इसकी जानकारी काॅलेज की ओर से मेल के माध्यम से मिली, जबकि इसके पहले इन छात्रों ने कनाडा जानें के लिए टिकट और वहां रखने के लिए घर किराए पर ले लिया था.


    वर्ल्ड सिख ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कनाडा ने इस संबंध में काॅलेज को पत्र लिखकर कहा कि ऐसे अचानक से एडमिशन कैंसिल करना सही नहीं है. वहीं इस छात्रों के अभिभावक भी काॅलेज को पत्र लिखकर सितंबर से ही पढ़ाई शुरू कराने का अनुरोध किया है. अगर इन छात्रों को सितंबर के सत्र में नहीं शामिल किया जाता है, तो जनवरी सत्र की पढ़ाई के लिए इन्हें फिर से डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

    बता दें कि इससे पहले भी कनाडा में 7000 से अधिक भारतीय छात्रो को निर्वासन का सामना करना पड़ा था. एडमिशन के लिए समय डाक्यूमेंट्स फेक पाए जानें के कारण करीब 7000 हजार भारतीय छात्रों को वापस जाने का नोटिस कनाडा सरकार की ओर से जारी किया गया था.

    Share:

    3 हजार एकड़ पर घोषित योजनाओं की जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा प्राधिकरण को

    Tue Aug 8 , 2023
    शासन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दी बड़ी राहत, अब राजस्व रिकॉर्ड के कालम पांच में मूल भूमि स्वामी के रूप में तहसीलदार दर्ज कर सकेंगे नाम… निजी जमीन मालिकों को भी नहीं होगी परेशानी इंदौर, राजेश ज्वेल। शासन के राजस्व विभाग (revenue Department) ने प्राधिकरण को एक बड़ी राहत दी है। प्रमुख सचिव द्वारा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved