
ओटावा. कनाडा (Canada) में सोमवार को संघीय चुनाव (elections) के लिए मतदान खत्म हो गया. मतदान खत्म होने के बाद सभी 343 सीटों पर मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में लिबरल (Liberal) और कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है.
वहीं, ब्लॉक क्यूबकोइस (बीक्यू) 23, एनडीपी 6 सीट पर आगे चल रही है. एएईवी या अन्य पार्टियों ने अभी तक कोई सीट पर अपनी बढ़त नहीं बना पाई है. इस चुनाव में पीएम मार्क कार्नी और विपक्षी नेता पियरे पोलीव्रे के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिल रहा है.
कनाडा में हुआ रिकॉर्ड मतदान
सोमवार को कनाडा में संघीय चुनाव के लिए रिकॉर्ड मतदान हुआ. अटलांटिक कनाडा के चार प्रांतों में मतदान बंद हो गया, जबकि सबसे अधिक निर्वाचन क्षेत्रों वाले प्रांतों, ओन्टारियो और क्यूबेक, चार पश्चिमी प्रांतों और तीन क्षेत्रों में लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं. यहां मतदान आखिरी चरण में है. भारतीय समय के अनुसार मंगलवार सुबह लगभग सुबह 10 बजे EDT (7:30 PM IST) बंद होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव में रिकॉर्ड 7.3 मिलियन लोगों ने मतदान किया. 28.9 मिलियन योग्य मतदाता हैं.
बता दें कि कनाडा के संघीय चुनावों में हाउस ऑफ कॉमन्स में 343 सीटें हैं. बहुमत के लिए किसी पार्टी को 172 सीटों की जरूरत होती है. कनाडा की ‘फर्स्ट-पास्ट-द-पोस्ट’ चुनावी सिस्टम में वोटों का योग मायने नहीं रखता- बल्कि अधिक जिलों में जीतना मायने रखती है.
ट्रंप ने दोहराई 51 वां राज्य की बात
वहीं, सोमवार को कनाडा में संघीय चुनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर कनाडा को 51 वां राज्य बनाने के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा, ‘कनाडा के महान लोगों को शुभकामनाएं. ऐसे व्यक्ति को चुनें, जिसके पास इतनी शक्ति और बुद्धि हो कि वह आपके करों को आधा कर सके, आपकी सैन्य शक्ति को निःशुल्क, दुनिया में सबसे ऊंचे स्तर तक बढ़ा सके, आपकी कार, स्टील, एल्युमिनियम, लकड़ी, ऊर्जा और अन्य सभी व्यवसायों को बिना किसी टैरिफ या कर के चौगुना आकार दे सके, ताकि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51 वां राज्य बन सके.’
इसके इतर डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद मतदान के दौरान कनाडा में राष्ट्रवाद की भावना और मजबूत हुई है, जिसका असर मतदान में भी देखने को मिला है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved