img-fluid

न्‍यूयॉर्क में कनाडा ने रचा इतिहास, बनाया सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड, जानें

June 11, 2024

नई दिल्‍ली(New Delhi) । टी20 वर्ल्‍ड कप 2024(T20 World Cup 2024) जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, न्‍यूयॉर्क का नासाउ(Nassau, New York) काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium)भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा होना लाजमी है क्‍योंकि क्रिकेट का महाकुंभ पहली बार अमेरिका में हो रहा है और इसके बावजूद यहां हाई स्‍कोरिंग मैच तो छोड़ दो कोई औसत दर्जे का लक्ष्‍य यानी 150 रन भी सेट नहीं कर पाया है। न्‍यूयॉर्क में अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। पाकिस्‍तान की टीम को इस पिच पर मंगलवार को कनाडा के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलेगी। यहां कनाडा जो काम कर चुका है, वो भारत, पाकिस्‍तान और साउथ अफ्रीका जैसी टीमें नहीं कर पाई।

न्‍यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े बताते हैं कि यहां कुल पांच मैच खेले गए, जिसमें से दो टीमें पहले बैटिंग कर जीती। तीन टीमें रन चेज के दौरान मैच को अपने नाम करने में कामयाब हुई। आमतौर पर क्रिकेट में 150 से 160 को औसत स्‍कोर माना जाता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्‍कोर 106 रन है। वहीं, दूसरी पारी यानी रन चेज की बात की जाए तो यहां औसत स्‍कोर 104 ही है। ऐसे में इस वक्‍त फैन्‍स का फोकस अमेरिका में अंतरराष्‍ट्रीय मैच से ज्‍यादा न्‍यूयॉर्क के मैदान की पिच बन गई है। क्रिकेट दिग्‍गज इस पिच पर सवाल उठा रहे हैं।

न्‍यूयॉर्क में कनाडा सबसे आगे

न्‍यूयॉर्क की पिच पर जो काम कनाडा की टीम कर पाई, वो भारत जैसा देश भी नहीं कर सका। कनाडा के नाम यहां सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उसने आयरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इस पिच पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। यह सबसे बड़ा स्‍कोर है। इस मैच में कनाडा को 12 रन से जीत मिली थी। यहां सबसे छोटा रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्‍ड कप मैच में श्रीलंका की टीम 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

क्‍या है सबसे बड़ा रन चेज?

न्‍यूयॉर्क की पिच पर सबसे बड़ा रन चेज महज 106 रन का है। साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था। वहीं, अगर सबसे छोटे लक्ष्‍य को डिफेंड करने की बात की जाए तो इस मामले में साउथ अफ्रीका सबसे आगे है। अफ्रीकी टीम ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 114 रनों का लक्ष्‍य सोमवार रात खेले गए मैच में डिफेंड करके दिखाया।

Share:

शरद पवार ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- ये भटकती आत्मा कभी पीछा नहीं छोड़ेगी

Tue Jun 11 , 2024
अहमदनगर (Ahmednagar) । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को उनकी ‘भटकती आत्मा ‘ वाली टिप्पणी पर बड़ा हमला बोला। पवार ने कहा कि ये भटकती आत्मा पीएम मोदी को हमेशा परेशान करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved