टोरंटो । कनाडा (Canada) में लगातार से हिंदूओं मंदिरों (hindus temples) पर हमले के बढ़ते खतरे को देखते हुए टोरंटो (Toronto) की एक अदालत ने एक बड़ा आदेश जारी किया है। जिसके तहत खालिस्तानी समर्थकों (Khalistan supporters) के टोरंटो स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर (Lakshmi Narayan Temple ) की 100 मीटर की परिधि में खालिस्तान समर्थकों के एकत्रिकरण पर रोक लगा दी है।
हिंदू सोसायटी ने जारी किया बयान
स्कारबोरो स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर हिंदू सांस्कृतिक सोसायटी की तरफ से जारी बयान के अनुसार, सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस ने शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक स्कारबोरो स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन पर रोक लगाते हुए अंतरिम निषेधाज्ञा जारी की। इसका उद्देश्य उक्त समय के दौरान मंदिर परिसर व व्यक्तियों की सुरक्षा तथा पवित्रता सुनिश्चित करना है।
भारतीय दूतावास ने टोरंटो पुलिस को धन्यवाद कहा
सोसायटी ने मंदिर में आयोजित भारतीय वाणिज्य दूतावास शिविर को सुविधाजनक बनाने में सहयोग के लिए टोरंटो पुलिस को भी धन्यवाद दिया। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि शिविर में 250 लोगों को जीवित होने का प्रमाण पत्र जारी किया गया। कनाडा में हिंदू फोरम के सदस्य रवि अंदामुरी ने बताया कि पहले पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही थी, लेकिन अदालत के आदेश के बाद उसे मदद करनी पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved