img-fluid

Canada: पिछले दो आम चुनावों में चीन ने किया हस्तक्षेप-खुफिया विभाग CSIS का दावा

April 10, 2024

ओटावा (Ottawa)। कनाडा (Canada) की जस्टिन ट्रूडो सरकार (Justin Trudeau Government) ने चीन (China) पर चुनावों में हस्तक्षेप (Interference in elections) का आरोप लगाया है। दरअसल, कनाडा के खुफिया विभाग सीएसआईएस (Canada Spy Agency CSIS) ने चुनावों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर एक दस्तावेज तैयार किया है। इसमें उसने दावा किया है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) (People’s Republic of China (PRC) ने 2019 और 2021 के आम चुनावों में हस्तक्षेप किया है। सीएसआईएस ने इस बाबत प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) को भी जानकारी दी है। गौरतलब है कि कनाडा ने हाल ही में भारत पर भी आरोप लगाए थे कि हिंदुस्तान ने भी पिछले दो चुनावों में हस्तक्षेप किया है। हालांकि भारत ने उसके इन आरोपों को खारिज किया है।


कनाडाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया गया है कि 2021 चुनावों की निगरानी कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों को भी हस्तक्षेप की जानकारी नहीं लग पाई थी। चीन पर हस्तक्षेप के लगे कथित आरोपों के कारण विपक्षी सांसद नाराज हैं। वे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। इसी दबाव में प्रधानमंत्री ट्रूडो ने विदेशी हस्तक्षेप की जांच के लिए एक आयोग की स्थापना की है। कनाडाई अधिकारी चीन को ऐसी गतिविधियों का खिलाड़ी मानते हैं। हालांकि, चीनी दूतावास ने सीएसआईएस के बयान का फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है।

भारत पर भी लगा चुका है आरोप
इससे पहले, सीएसआईएस ने भारत पर भी हस्तक्षेप के आरोप लगाया था। कनाडाई खुफिया विभाग ने कहा था कि कनाडा में भारत सरकार का एक सरकारी प्रॉक्सी एजेंट था, जिसका चुनावों में हस्तेक्षप करने का इरादा था। 2021 में भारत सरकार ने छोटे जिलों में हस्तेक्षप करने की कोशिश की थी। भारत को लगता था कि कनाडाई चुनाव का एक हिस्सा खालिस्तानी आंदोलन और पाकिस्तान समर्थक राजनीति से जुड़ा हुआ है। दस्तावेज के अनुसार, खुफिया जानकारी के अनुसार, प्रॉक्सी एजेंट ने भारत समर्थक उम्मीदवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में दखल दिया जा सके।

भारत सरकार ने खारिज किया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने फरवरी में नई दिल्ली में कहा था कि हमने कनाडाई आयोग की जांच के बारे में मीडिया रिपोर्टें देखी हैं। हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के सभी निराधार आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं। जयसवाल ने कहा कि दूसरे देशों की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत सरकार की नीति नहीं है। जयसवाल ने आगे कहा कि असल मामला यह है कि कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है।

Share:

ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए तो बाइडन से लेंगे बदला! संघीय जांच एजेंसियां जो के खिलाफ कर सकती हैं कार्रवाई

Wed Apr 10 , 2024
वॉशिंगटन। अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अगर आगामी चुनाव में राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो इससे जो बाइडन की परेशानियां बढ़ सकती हैं। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडन और उनके परिवार के खिलाफ चल रही संघीय जांच पर फोकस कर सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved