• img-fluid

    कनाडा ने भारत से अपने डिप्लोमैट्स भी वापस बुलाए

  • September 21, 2023

    नई दिल्ली। भारत (India) पर मनगढ़ंत आरोप लगाने वाला कनाडा अब रिश्तों को ही पटरी से उतार रहा है। भारतीय डिप्लोमैट (Indian Diplomat) को बाहर करने और फिर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करने जैसी हरकत करने वाला कनाडा अब अपने दूतावास से कुछ राजनयिकों को वापस बुला रहा है। कनाडा की इन हरकतों के जवाब में भारत ने भी उसके एक खुफिया अधिकारी को बाहर किया और अपने उन लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की, जो कनाडा जाने वाले हों।


    कनाडा के एक अखबार नेशनल पोस्ट ने विदेश मंत्रालय (foreign Ministry) के हवाले से लिखा है, ‘मौजूदा माहौल में हम राजनयिकों की सुरक्षा के लिहाज से यह ऐक्शन ले रहे हैं। कुछ राजनयिकों को तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (social media platforms) पर धमकियां भी मिली हैं। फिलहाल हम भारत में मौजूद अपने स्टाफ की सुरक्षा का आकलन कर रहे हैं।’ कनाडाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने फिलहाल कनाडा में अपने स्टाफ की मौजूदगी को कम करने का फैसला लिया है।’ कनाडा ने भारत में स्थित अपने उच्चायोग और कौंसुलेट्स के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग भी की है।

    दिल्ली में उच्चायोग के अलावा चंडीगढ़, मुंबई, बेंगलुरु में कनाडा (Canada in Chandigarh, Mumbai, Bengaluru) के कौंसुलेट दफ्तर हैं। कनाडा के प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विएना संधि का पालन करते हुए भारत हमारे डिप्लोमैट्स को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगा। बता दें कि भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वे कनाडा के उन इलाकों में जाने से सावधान रहें, जहां भारत विरोधी हरकतें हुई हैं या हो सकती हैं। वहीं कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा था कि वे जम्मू-कश्मीर जाने से बचें क्योंकि वह अनिश्चितता का माहौल है। इसके बाद ही भारत ने भी एडवाइजरी जारी की।

    बता दें कि कनाडा ने इस तरह से कदम उठाकर भारत के साथ अपने रिश्तों को निचले स्तर पर पहुंचा दिया है। इसी के चलते भारत ने भी जवाबी ऐक्शन लिया है। इस बीच कनाडा में भी तनाव बढ़ गया है। सिख कट्टरपंथी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने हिंदू समुदाय के लोगों को कनाडा छोड़ने की धमकी दी है। इसके चलते वहां रह रहे हिंदू समुदाय के लोगों में चिंता और रोष है। कनाडा के हिंदू सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि सिख्स फॉर जस्टिस ने हिंदुओं और सिखों को बांटने की कोशिश की है। उन्होंने भी डर का जिक्र करते हुए कहा कि इनके आगे तो वे सिख भी नहीं बोलते हैं, जो खालिस्तान के खिलाफ हैं। लेकिन वे सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहते।

     

     

    Share:

    क्रिकेटर कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे, धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद

    Thu Sep 21 , 2023
    छतरपुर। एशिया कप सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव छतरपुर के ग्राम गढ़ा में स्थित बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने बालाजी के दर्शन कर अपने गुरु पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved