img-fluid

पुराने 500 और 1000 के नोट क्या फिर चलेंगे? सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

November 26, 2022

नई दिल्‍ली। देश में नोटबंदी (demonetisation in the country) की अधिसूचना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर शुक्रवार को संविधान पीठ (constitution bench) के सामने सुनवाई हुई। जस्टिस एसए नजीर (Justice SA Nazeer) की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने संकेत दिया कि पुराने नोटों को बदलने के लिए एक व्यवस्था बनाने पर विचार किया जाएगा। हालांकि, कुछ विशेष मामलों में ही अनुमति दी जाएगी। संविधान पीठ इस मामले में 5 दिसंबर को सुनवाई जारी रखेगी।

इन याचिकाओं में नोटबंदी की 8 नवंबर 2016 की अधिसूचना को अवैध बताते हुए चुनौती दी गई है। केंद्र सरकार (Central government) की ओर से पेश अटॉर्नी जनरल वेंकटरमणि (Attorney General Venkataramani) ने कहा कि कोर्ट इस तरह का आदेश नहीं दे सकता। नोटबंदी के बाद नोट बदले जाने के लिए विंडो को काफी आगे बढ़ाया गया था लेकिन लोगों ने इसका फायदा नहीं उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष मामलों (special cases) में सरकार नोट बदले जाने के बारे में विचार कर सकती है।


शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने नोटंबदी की अधिसूचना का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह जाली नोट की समस्या और आतंकवाद (terrorism) की फंडिंग रोकने के लिए उठाया गया कदम था।

अपने-अपने तर्क
सरकार कवायद बेमतलब
नोटबंदी रिजर्व बैंक कानून, 1934 के प्रावधानों के तहत की गई थी। इसमें कोई कानूनी दिक्कत नहीं है। इन याचिकाओं पर अब विचार करना शैक्षणिक कवायद है जिसका अब कोई मतलब नहीं है।

पीठ : विशेष मामले में देखेंगे
हम एक तंत्र बनाने पर विचार करेंगे, जिसमें विशेष मामलों में पुराने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बदलने के विकल्प देखेंगे। रिजर्व बैंक यह 2017 के कानून की धारा 4(2)(3) के तहत कर सकता है।

याचिकाकर्ता : पुराने नोट पड़े हैं, हम क्या करें

1. मेरे पास एक करोड़ रुपये से ज्यादा के पुराने नोट हैं। कोर्ट ने कहा, आप इन्हें संभाल कर रखिये।

2. मेरी जब्त की गई लाखों रुपये की रकम अदालत में जमा है, लेकिन नोटबंदी के बाद वह बेकार हो गई।

3. हम विदेश में थे। विंडो मार्च से पहले बंद हो चुकी थी। कहा गया था कि मार्च के अंत तक खुली रहेगी।

Share:

26/11 मुंबई हमला: देविका की गवाही से फांसी पर लटका था कसाब, लेकिन सरकार का यह वादा आज भी अधूरा

Sat Nov 26 , 2022
मुंबई। 26/11 के आतंकवादी हमलों (Mumbai Terrorist ) के दौरान आतंकवादी की गोली से बची मुंबई की 8 वर्षीय बच्ची देविका रोटावन उस दिन को याद कर आज भी सहम जाती है। उसे सरकार द्वारा किए गए अधूरे वादे को लेकर भी मलाल है। सरकार ने उससे घर उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved