नई दिल्ली। मास्क और सैनिटाइजर आज कल की अहम ज़रूरत बन गए है। केंद्र से आदेश के अनुसार सभी सार्वजिन स्थानों पर मास्क पहना अनिवार्य है। हाल में बड़ी तादाद में लोगों ने कार चलाते वक्त मास्क न पहने होने पर चालान की शिकायतें की थीं। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार चलाते या फिर अकेले साइकलिंग करते वक्त मास्क पहनने को लेकर किसी भी तरह की कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है। हालांकि, अगर कोई समूह में साइकलिंग, व्यायाम या जॉगिंग कर रहा है तो उसे मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।
लोगों में जागरूकता बढ़ी है और वे अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए व्यायाम पर अधिक ध्यान दे रहे है। अगर आप किसी समूह में साइकलिंग या जॉगिंग कर रहे हैं तो आपको मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखने की जरूरत है ताकि एक दूसरे को संक्रमित न कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved