img-fluid

जल कर और जलप्रदाय की समस्याओं के निराकरण के लिए 25 से सभी झोनलों पर लगेंगे शिविर

August 23, 2022

गंदे पानी से लेकर गलत बिलों का निराकरण मौके पर निगम अफसर करेंगे
इन्दौर।  जल कर और जलप्रदाय के मामलों की शिकायतों (complaints) का निराकरण (redressal) करने के लिए 25 से 31 अगस्त तक सभी झोनलों (zones) पर शिविर (camps)  लगाकर लोगों की समस्याएं (problems) सुनी जाएंगी। कई वार्डों में गंदा पानी (dirty water) आने और पानी नहीं मिलने से लेकर बिल अधिक आने की शिकायतें झोनलों पर पूर्व में आती रही हैं।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने कल झोन 1 और 16 की बैठकें ली थीं, जिसमें पार्षदों (councilors) ने वार्डों में गंदे पानी से लेकर कई जगह पानी नहीं मिलने और लाइनें फूटी होने की शिकायतें की थीं, उसके चलते नर्मदा प्रोजेक्ट (Narmada Project) के अधिकारियों से जवाब तलब भी किया गया था। इन सब मामलों के चलते महापौर ने निर्देश दिए कि सभी 19 झोनलों पर जल कर और जलप्रदाय के लिए 25 से 31 अगस्त तक शिविर लगाए जाएं। कई वार्डों में नलों में गंदा पानी आ रहा है और लोग सीएम हेल्पलाइन से लेकर नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को पूरा मामला बता चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। दूसरी ओर लाइनें फूटी होने के कारण मध्य क्षेत्र के इलाकों में लोगों को पानी ही नहंीं मिल रहा है। इन सब शिकायतों के निराकरण के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट के उपयंत्रियों के साथ-साथ कई अधिकारियों को शिविर में मौजूद रहकर रहवासियों की समस्याओं के निराकरण करने को कहा गया है।

Share:

आपके नाखून का शेप आपके बारे में कहता है बहुत कुछ, जानें यहां

Tue Aug 23 , 2022
डेस्क: सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में बताया गया है कि जानकार व्यक्ति मनुष्य के शरीर की बनावट को देखते हुए उसके स्वभाव और आने वाले भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं. हर मनुष्य की शारीरिक रचना अलग-अलग होती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में बताए गए शारीरिक बनावट के आधार पर किसी व्यक्ति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved