तिरुवनंतपुरम । 31 मई (31 May)को होने वाले केरल के (Kerala’s) त्रिक्काकारा (Trikkakara) उपचुनाव (Bypolls) के लिए प्रचार (Campaigning) आज समाप्त होगा (Will End Today), माकपा नीत एलडीएफ, कांग्रेस नीत यूडीएफ और भाजपा नीत राजग नेता इस निर्वाचन क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। रविवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा। मतगणना तीन जून को होगी।
मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन वामपंथी चुनाव प्रचार का नेतृत्व कर रहे हैं, वहीं विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन यूडीएफ की कमान संभाले हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन एनडीए के प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य ए.के. एंटनी ने यूडीएफ के लिए अभियान चलाया और पिनाराई विजयन सरकार की निंदा की।
मई 2021 में सत्ता में आने के बाद दूसरी पिनाराई विजयन सरकार के सामने यह पहला प्रत्यक्ष चुनाव है। कांग्रेस नेता एवं और विधायक पी.टी. थॉमस का निधन 22 दिसंबर, 2021 को क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में हो गया था जिसके चलते यह उपचुनाव हो रहा है।
कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सीट पर कब्जा बरकरार रखने के लिए उनकी पत्नी उमा थॉमस को मोर्चे का उम्मीदवार बनाया, जबकि सत्तारूढ़ वाम मोर्चे ने कैथोलिक चर्च द्वारा संचालित एक निजी अस्पताल के एक प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. जो. जोसेफ को मैदान में उतारकर आश्चर्यचकित कर दिया। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने पार्टी के राज्य उपाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता ए.एन. राधाकृष्णन को उतारा है।
उमा थॉमस ने कहा कि उन्हें प्रचंड जीत का पूरा भरोसा है। मुझे लगता है कि मेरे पति पीटी थॉमस ने निर्वाचन क्षेत्र में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि थ्रीक्काकारा के लोग परिपक्व हैं और वे जानते हैं कि किसे वोट देना है और वह अच्छे बहुमत से जीतेगी।
एलडीएफ उम्मीदवार डॉ. जो जोसेफ ने कहा कि वह सौ प्रतिशत जीतेंगे। पिनाराई विजयन सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों ने मुझे चुनाव में बढ़त दिलाई है। राधाकृष्णन ने कहा कि इस बार त्रिक्काकारा के लोग एक अलग रास्ता अपनाएंगे और हम जीतेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved