img-fluid

पिछड़ा वर्ग को भाजपा से जोडऩे के लिए शुरू होगा अभियान

September 03, 2022

  • 13 सितम्बर को होने वाली बैठक में तय होंगे कार्यक्रम

इंदौर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। अजा और अजजा के साथ-साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग को भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। इसके लिए आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम किए जाने की तैयारी है। इसको लेकर इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों की बड़ी बैठक 13 सितम्बर को रखी गई है।

पिछले कई महीनों से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली पड़ा हुआ था, लेकिन पिछले ही दिनों ग्वालियर के नारायण कुशवाह की इस पद पर नियुक्ति की गई है। दो बार विधायक रह चुके कुशवाह को अब पूरे प्रदेश में पिछड़ा वर्ग मोर्चा को सक्रिय करने के लिए कहा गया है और सरकार की योजनाओं का लाभ इस वर्ग में कितना मिल रहा है, उसको लेकर भी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने को कहा है, वहीं विधानसभा चुनाव के पहले इस वर्ग को रिझाने के लिए कई और योजनाएं लाने की तैयारी सरकार कर रही है, जिसके लिए कुछ कार्यक्रम भी तैयार किए जा रहे हैं।


इन्हीं कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने के लिए मोर्चा की संभागीय बैठक इंदौर में 13 सितम्बर को रखी जा रही है। बैठक का जिम्मा इंदौर नगर के अध्यक्ष रघु यादव को सौंपा गया है, जो अपनी कार्यकारिणी के साथ बैठक की तैयारियां कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एक दिनी इस बैठक में संभाग के सभी 9 जिलों के अध्यक्षों को बुलाया गया है और उनके साथ उनके महामंत्री भी रहेंगे। इसके साथ ही संभाग में रहने वाले मोर्चा के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। इसके पहले मंडल स्तर की कार्यकारिणी भी गठित करने के निर्देश प्रदेश संगठन ने दिए हैं।

Share:

एलआईजी चौराहा की दुकानें टूटेंगी...

Sat Sep 3 , 2022
हाउसिंग करेगा रिमूवल, निगम से मांगीं जेसीबी मशीनें सहित टीम, पुलिस फोर्स भी लगेगा, वर्षों से काबिज हैं अवैध दुकानें हार गए सुप्रीम कोर्ट में भी इंदौर। हाउसिंग बोर्ड (housing board) द्वारा आज रिमूवल की बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसमें एलआईजी चौराहे (LIG Square) पर स्थित माया मेडिकल सहित एक दर्जन से अधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved