img-fluid

नशा मुक्ति के लिए पूरे जिले में अभियान चलेगा

November 15, 2022

  • पुलिस करेगी धरपकड़-कलेक्टर ने बैठक लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

उज्जैन। पूरे जिले में सख्ती से मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा और तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
कलेक्टर आशीष सिंह ने भारत अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में नशीले पदार्थों के सेवन से मुक्ति के लिये विगत 2 अक्टूबर से नशामुक्ति अभियान प्रारम्भ किया गया है। इस अभियान के तहत 30 नवंबर तक जागरुकता कार्यक्रम होने हैं जिसमें नशामुक्ति के लिये अवेयरनेस जनरेशन कार्यक्रम, स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के परिसर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी और व्यक्ति, समुदाय तक पहुंच बनाई जायेगी। हॉटस्पॉट के चिन्हांकन के साथ-साथ नए वॉलेंटियर्स भी बनाए जाएंगे।गतिविधियों को वॉलेंटियर्स स्वयं एप के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं।



इसके लिये गूगल प्लेस्टोर पर जाकर नशामुक्त भारत अभियान एप डाउनलोड करें। उल्लेखनीय है कि नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में वाल पेंटिंग, रंगोली, परिचर्चा, प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा आम जनता को जागरूक करने के लिये मैराथन, नुक्कड़ नाटक, रैलियां और मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत ऑटोरिक्शा एवं अन्य सार्वजनिक वाहनों के माध्यम से नशामुक्ति के सन्देशों का प्रसारण तथा नशामुक्ति गान का प्रसारण किया जायेगा। महाविद्यालयों व विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान के अन्तर्गत छह दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

Share:

प्रभारी शिवकुमार को कांग्रेसियों ने दर्शन तो कराए लेकिन अनुशासनहिनता भी की

Tue Nov 15 , 2022
अधिकांश बड़े नेता गायब दिख रहे हैं-पूर्व पदाधिकारियों ने भी दूरी बना रखी है-नई टीम को नहीं मिल रहा वरिष्ठों का सहयोग उज्जैन। कांग्रेस के प्रभारी शिव कुमार उज्जैन आए तथा महाकाल दर्शन किए। इस दौरान कांगे्रसियों की अनुशासनहीनता भी दिखी। जिसकी चर्चा बनी हुई है। कई पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा में जा चुके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved