• img-fluid

    निगम के 102 बगीचों से अतिक्रमण हटाने के लिए आज से मुहिम

  • April 29, 2022

    रवींद्र नगर, साजननगर और 12 नंबर झोन के अंतर्गत निगम का रिमूवल अमला करेगा कार्रवाई

    इन्दौर। नगर के 102 बगीचों(Gardens) पर सर्वे के बाद अलग- अलग हिस्सों में अतिक्रमण पाया गया है और अतिक्रमण (encroachment) हटाने के लिए आज से निगम का अभियान शुरू होने जा रहा है। हर रोज पांच से दस गार्डनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई होगी।


    शहर में 450 से ज्यादा नगर निगम के उद्यानों(Nagar Nigam Gardens) को संवारने का काम पिछले दिनों अलग-अलग चरणों में शुरू किया गया था और इनमें से कई बगीचों का काम पूरा हो चुका है। कई उद्यान रहवासी संगठनों ने गोद ले लिए हैं, जहां उनकी देख-रेख का कार्य उनके स्तर पर होता है। कई ऐसे उद्यान जहां निगरानी नहीं हो पाती, वहां लोगों द्वारा उद्यान परिसर में ही अतिक्रमण कर कहीं झोपड़ी तो कहीं उद्यान की जमीन पर गुमटियां लगा ली गई हैं। निगम अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों उद्यान विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया था और इसमें 102 बगीचों के आसपास के हिस्सों और उसकी जमीन  पर अतिक्रमण पाए गए थे। इसकी रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई का अभियान शुरू किया जा रहा है। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में निगम की रिमूवल टीमें उद्यान से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएंगी। आज रवींद्रनगर, साजननगर, झोन 12 के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर भी उद्यानों के कब्जे हटाए जाएंगे।

    Share:

    लाउडस्पीकर पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बड़ा बयान, कहा- मस्जिदों का करेंगे संरक्षण

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली: महाराष्ट्र से शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) यूपी समेत पूरे देश में छिड़ा हुआ है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने का विरोध किया है. उन्होंने कहा, मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाकर नए विवाद पैदा करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम मस्जिदों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved