• img-fluid

    शहर में सोमवार से फिर चलेगी अतिक्रमण और अवैध निर्माण हटाने की मुहिम

  • October 15, 2021

    • ओम विहार क्षेत्र और चोइथराम मंडी से राजेंद्रनगर तक एबी रोड के कब्जे हटाएंगे

    इन्दौर।नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा त्योहारों के चलते अवैध निर्माण (Illegal Construction) और अतिक्रमण (Encroachment) हटाने की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी, लेकिन अब सोमवार से फिर कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू होगी। इसके अलावा बड़ा गणपति क्षेत्र में भी बाधक मकानों को हटाने का काम शुरू होगा।
    नगर निगम ने प्रशासन, पुलिस विभाग के साथ मिलकर पिछले दिनों बड़े पैमाने पर कई अवैध निर्माण (Illegal Construction) हटाने की कार्रवाई शुरू की थी और नवरात्रि से लेकर अब तक कार्रवाई ठप हो गई थी। निगम अफसरों (Corporation Officers) के मुताबिक अब ओम विहार क्षेत्र (OM Vihar Area) में सरकारी जमीन पर बनाए गए मकान हटाने से लेकर चोइथराम मंडी (Chohithram mandi) से राजेंद्रनगर जाने (Rajendra Nagar) वाले एबी रोड (AB Road) की सर्विस रोड (Servie Road) पर हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई फिर शुरू की जाएगी। एक बार पूर्व में निगम की टीमों ने पुलिस बल लेकर बड़े पैमाने पर क्षेत्र में कार्रवाई की थी और इस दौरान हंगामा होने पर कार्रवाई आधी-अधूरी छोड़ दी गई थी। अब फिर से वहां पुलिस बल लेकर सडक़ किनारे हुए कब्जों को हटाया जाएगा। महल कचहरी रोड के बाधक मकानों के हिस्से भी हटाने का काम सोमवार से शुरू किया जाना है, वहीं इसी दिन से मल्हारगंज से बड़ा गणपति के बीच नसिया धर्मशाला का हिस्सा और कुछ अन्य हिस्से भी तोड़े जाने की तैयारी निगम का रिमूवल अमला कर रहा है।


    Share:

    मौर्या हिल्स के रसूखदारों पर गाज नहीं, निर्माण के साथ धड़ल्लेे से नामांतरण भी

    Fri Oct 15 , 2021
    अवैध कालोनाइजेशन और डायरी के खेल के अलावा सालों पूर्व बिके भूखंडों की जमीनों को भी नई कालोनी के नाम पर बेच रहे हैं जादूगर इंदौर। एक तरफ प्रशासन (Administration) और नगर निगम (Municipal Corporation) अवैध कालोनाइजेशन (Illegal Colonization) से लेकर डायरियों (Diaries) पर बिके भूखंडों (Plots) की जांच के आदेश जारी कर रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved