• img-fluid

    मध्य प्रदेश में अवैध निर्माण को वैध कराने के लिए आज से अभियान शुरू

  • January 15, 2022

    • बिल्डिंग परमीशन से बने अधिक निर्माण को वैध कराने शुल्क में 20 फीसदी की छूट

    भोपाल। नगरीय निकायों में 15 से 31 जनवरी तक भवन अनुज्ञा के प्रकरणों में नागरिकों को प्रशमन (कंपाउंडिंग) का लाभ दिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत बिल्डिंग परमीशन से अधिक निर्माण कराने पर प्रशमन शुल्क में 20 फीसदी की छूट भी मिलेगी। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज कुमार श्रीवास्तव बताया कि नगरीय निकायों को प्रशमन शुल्क के रूप में अब तक 62 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने बताया कि टाइप-1 (भवन अनुज्ञा से अधिक निर्माण) प्रकार के प्रकरणों में भवन स्वामियों के ऑनलाइन आवेदन अपेक्षित होते हैं और आवेदक द्वारा सेल्फ एसेसमेंट कर प्रशमन शुल्क जमा किया जाता है।


    इसमें इन्दौर नगर निगम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया गया है। भोपाल नगर निगम के द्वारा भी इस दिशा में अच्छे प्रयास किये गये हैं। नगरीय निकायों द्वारा टाइप-2 (भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण) प्रकार के प्रकरणों में प्रशमन की प्रगति काफी कम है। जबकि ऐसे प्रकरणों में निकायों की स्पष्ट सहभागिता है और यह प्रकरण निकाय द्वारा ही तैयार किए जाते हैं। इसमें उल्लेखनीय कार्य ने होने से संबंधित नगरीय निकायों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

    फरवरी के बाद नहीं मिलेगी छूट
    प्रशमन शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट केवल 28 फरवरी 2022 तक आवेदन करने वाले प्रकरणों पर ही लागू होगी। अत: समस्त नगरीय निकायों को निर्देशित किया गया है कि 31 जनवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक भवन स्वामियों को प्रशमन कराने के लिए पोस्टर मुनादी, विज्ञापन नोटिस इत्यादी के माध्यम से प्रशमन शुल्क में छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही निकाय में उपलब्ध टाइप-2 (भवन अनुज्ञा के बिना निर्माण) प्रकरणों के प्रशमन की कार्यवाही भी निर्धारित तिथि तक पूरी करना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे प्रकरणों में भी भवन स्वामियों को छूट का लाभ प्राप्त हो सके।

    Share:

    किसानों को संकट के पार निकालेंगे

    Sat Jan 15 , 2022
    मुख्यमंत्री का ऐलान… 30 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मिलेगी राहत भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओला-पाल प्रभावित किसानों के बीच दुख बांटने निकल पड़े हैं। शुक्रवार को वे अशोकनगर जिले के ओला प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे। किसानों के बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुए किसानों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved