• img-fluid

    बेतवा को स्वच्छ करने चला रहे अभियान

  • February 27, 2023

    • अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता का शुभारंभ

    विदिशा। संत निरंकारी मिशन द्वारा चलाया गया बेतवा तट पर सफाई अभियान सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की प्रेरणा से संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर अमृत परियोजना के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ शुभारंभ किया जा रहा है। देशभर में चलाया जा रहा है अभियान : इसका मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों की सफाई जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु प्रयास करना एवं जनसाधारण को जागरूक करना है. संत निरंकारी मिशन चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली द्वारा पूरे भारतवर्ष में 27 राज्यों में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 11 सो स्थान शामिल है ।


    कार्यक्रम में हिस्सा लिया
    नदी सरोवर घाट जल स्त्रोत आदि की सफाई की गई। ब्रांच विदिशा में बेतवा तट बढ़ वाले घाट पर सेवादल के भाई-बहन एवं संगत के लगभग 30 भाई एवं 30 बहनों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में दूर-दूर से आए संत महात्मा ने सफाई अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    साहित्य भी प्रदान किया गया
    आए हुए अतिथियों का मुखी महात्मा द्वारा स्वागत किया गया और मिशन का साहित्य भी प्रदान किया गया। अंत में ब्रांच मुखी मोहन बाबू नेमा द्वारा उद्बोधन में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जो देश के लिए सेवा की। पर प्रकाश डाला गया।

    Share:

    मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में शामिल हुए विधायक और नपाध्यक्ष

    Mon Feb 27 , 2023
    मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं सीहोर। शहर के गंज स्थित कोली मोहल्ले में रविवार को विधायक सुदेश राय और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित कोली समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में क्षेत्रवासियों ने संत कबीर दास के मंदिर का भूमि पूजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कोली समाज सीहोर जिला अध्यक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved