img-fluid

यादवनंद नगर में चली मुहिम, फुटपाथों के कब्जे हटाए, ओटले तोड़े

January 08, 2025

इन्दौर। कल नगर निगम की टीम ने यादवनंद नगर में सडक़ घेरकर व्यापार करने वालों से लेकर फुटपाथों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कई फुटपाथों के कब्जे हटाए गए। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वार्ड 12 के अंतर्गत आने वाले यादवनंद नगर में कल भवन अधिकारी और यातायात पुलिस के साथ-साथ निगम अफसरों की टीम पहुंची और वहां कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सडक़ों से फुटपाथ तक हुए कब्जे हटाए गए और 8 से 10 ओटले जेसीबी की मदद से तोड़े गए। निगम अधिकारी आनंद रैदास के मुताबिक सडक़ों तक हुए कब्जों के कारण ट्रैफिक आए दिन जाम होता था। कल कार्रवाई के दौरान कई जगह फुटपाथ तक फैलाया गया सामान हटाने के साथ-साथ दुकानदारों को भी चेतावनी दी गई है।


मुनादी के बाद कई दुकानदारों को कल सख्ती से हटाया
कल निगम की टीम ने एसजीएसआईटीएस के आसपास के हिस्सों में सडक़ किनारे लगने वाली चौपाटी को भी हटाने की कार्रवाई की। वहां फुटपाथों के आसपास ही खाद्य पदार्थों की कई दुकानें लगती हैं, जिसके कारण ट्रैफिक का कबाड़ा होता है। पूर्व में भी वहां के दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी, मगर उसके बावजूद वे नहीं हटे तो कल निगम की टीम ने सख्ती से हटाने की कार्रवाई की।

कई दुकानदारों ने की मिन्नत
कल जब नगर निगम की रिमूवल टीम क्षेत्र में कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो कई दुकानदार जमा हो गए थे। इनमें से कई दुकानदार दुकानों के बाहर बने ओटले और शेड खुद हटाने के लिए मिन्नतें कर मोहलत मांगते रहे। अधिकारियों का कहना था कि पहले से ही चेतावनी दे दी गई थी तो उसके बावजूद क्यों नहीं हटाए गए।

Share:

मुंबई में एक्टिंग करने वाले इंदौर के रहवासी ने तहसीलदार पर बदसलूकी का लगाया आरोप

Wed Jan 8 , 2025
तहसीलदार और बाबुओं पर लेन-देन के लग रहे आरोप नामांतरण के मामले में एक साल से परेशान इंदौर। तहसील कार्यालयों में नामांतरण और बंटाकन के लिए बाबू और तहसीलदारों पर लेन-देन के अब तक गंभीर आरोप लगते आए हैं, लेकिन कल कलेक्टर के सामने मुंबई में एक्टिंग करने वाले इंदौर के कलाकार अर्पित नागर ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved