• img-fluid

    पत्रकार कालोनी, बंगाली चौराहा और चंदननगर में मुहिम, दो ट्रक माल जब्त

  • July 21, 2024

    • सडक़ पर सामान… कहीं-कहीं आधी दुकान

    इन्दौर। कल नगर निगम, पुलिस और प्रशासन के अफसरों के नेतृत्व में पत्रकार चौराहे से बंगाली चौराहे और चंदननगर मुख्य मार्ग पर कब्जेधारियों के खिलाफ मुहिम चलाई गई और दो ट्रक सामान जब्त किया गया। बंगाली चौराहे पर सबसे ज्यादा कब्जे हटाए गए, वहीं चंदननगर मुख्य मार्ग और चौराहे पर भी कई जगह कार्रवाई और मुनादी की गई। एसडीएम प्रदीप सोनी और पुलिस के साथ-साथ निगम के कई अधिकारियों के नेतृत्व में कल शाम को पत्रकार कालोनी चौराहे से बंगाली कालोनी चौराहे तक मुहिम चलाई गई।


    सडक़ के दोनों छोर पर कब्जा कर सामान पटकने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई और सामान जब्त किया गया। उक्त सडक़ के सााथ-साथ बंगाली चौराहे पर सबसे ज्यादा कब्जे थे, जहां सख्ती से कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया। सामान ट्रकों में भरा गया। कई व्यापारी कार्रवाई का विरोध कर रहे थे, लेकिन अफसरों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। सहायक रिमूवल अधिकारी विनीत तिवारी के मुताबिक दो ट्रक सामान जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान मोहित शर्मा, मुकेश खरे के साथ-साथ की अन्य अधिकारी भी शामिल थे। इसके अलावा कल शाम को ही चंदननगर क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर मुहिम चलाई गई और चौराहे पर दुकानों के कब्जे हटाने के लिए पीली जीपों से मुनादी कर दुकानदारों को चेतावनी दी गई, वहीं फुटपाथ घेरकर लगी कई दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया।

    Share:

    बारिश ने मुख्यमंत्री को भोपाल में ही अटकाया

    Sun Jul 21 , 2024
    आज से कुलपति कहलाएंगे कुलगुरू…यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में बारिश से खलल इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जा रहा है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस समारोह के मुख्य अतिथि भी हैं। सुबह-सुबह की बारिश ने प्रोफेसर और प्रबंधन के अधिकारियों को चिंता में डाल रखा था तो मुख्यमंत्री भी बारिश के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved