• img-fluid

    बड़ा गणपति क्षेत्र में 11 नवंबर से मुहिम, मुनादी कराई

  • November 09, 2021

    छोटे-बड़े सौ से ज्यादा बाधक निर्माण हटाएंगे, कई लोगों ने फिर खुद शुरू की तोडफ़ोड़
    इन्दौर।  त्योहार (festival) के चलते बड़ा गणपति (bada ganpati) से कृष्णपुरा ( krishnapura) तक बनने वाली सडक़ ( road) के लिए बाधक निर्माणों को हटाने का मामला निगम (Corporation) ने रोक दिया था, जो अब परसों से फिर शुरू होने जा रहा है। सौ से ज्यादा छोटे-बड़े बाधक हैं, जिनके लिए आज सुबह क्षेत्र में निगम की जीपों से मुनादी करा दी गई।
    पिछले डेढ़ माह से बड़ा गणपति (bada ganpati) क्षेत्र में तोडफ़ोड़ की बड़ी कार्रवाई कहीं निगम (Corporation) तो कहीं रहवासियों की टीम अपने स्तर पर कर रही थी और 60 फीट चौड़ी सडक़ के लिए कई लोग अपने परिवार के साथ जुटकर बाधक हिस्से हटाने में लगे थे। अब तक बड़ा गणपति से लेकर मल्हारगंज(malharganj) , टोरी कार्नर (tory corner), गोराकुंड (gorakund) तक के हिस्से में अधिकांश बाधाएं हटाई जा चुकी हैं, जबकि कई हिस्सों में बाधाएं बरकरार हैं। कई लोगों ने निगम के अफसरों पर बार-बार अलग-अलग निशाने लगाने के आरोप भी लगाए। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ( smart city project) के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक अब परसों से बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के बीच बाधाएं हटाने का काम निगम की रिमूवल टीम की मदद से किया जाएगा। इसके लिए आज पीली जीपों के माध्यम से क्षेत्र में मुनादी कर दी गई, ताकि लोग अपने स्तर पर बाधक निर्माण हटाने की कार्रवाई कर सके।

    40 से ज्यादा ऐसे मकान, जहां एक ईंट भी नहीं हटी
    अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग पर कई लोगों ने खुद अपने स्तर पर बाधाएं हटाने के साथ-साथ पूरी साइड क्लीयर (side clear) कर दी है और बाद में अधिकारियों को बुलाकर मौका मुआयना भी करा दिया कि उन्होंने अपने स्तर पर इतना हिस्सा हटा लिया है, वहीं दूसरी ओर बड़ा गणपति (bada ganpati) से मल्हारगंज (malharganj) के बीच और टोरी कार्नर (tory corner) क्षेत्र में 40 से ज्यादा ऐसे मकान हैं, जहां नोटिसों के बावजूद लोगों ने अपने बाधक हिस्से नहीं हटाए हैं और अब निगम की टीमें सबसे पहले वहीं कार्रवाई की शुरुआत करेंगी। इसके अलावा 60 छोटे-बड़े मकानों (houses) के हिस्से हैं, जिनकी बाधाएं शेष रह गई हैं।

    Share:

    50 एकड़ के इनोवेशन पार्क में लगेंगी रीसाइक्लिंग की 20 यूनिटें

    Tue Nov 9 , 2021
    विश्व का पहला ऐसा प्रोजेक्ट पीथमपुर में होगा स्थापित, 156 करोड़ की लागत से 3 साल में दो चरणों में स्थापित होगी सभी यूनिटें इंदौर। आवासीय (Residential) सहित व्यावसायिक (Commercial), अस्पतालों (Hospitals) से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट (Medical Waste) का निपटान तो निगम के अलावा हॉस्विन इन्सनरेटर (Hoswin Incinerator) द्वारा किया जा रहा है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved