इन्दौर। कल नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने महूनाका से फूटी कोठी चौराहे तक बड़ी मुहिम चलाई और इस दौरान सडक़ और फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त कर लिया। सामान जब्ती को लेकर कई दुकानदार निगमकर्मियों से हुज्जत करते रहे और पूरे मार्ग पर जगह-जगहविवाद चलते रहे। कल एसडीएम विजय मंडलोई और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियंो ने रिमूवल अधिकारियों के साथ शाम चार बजे से सात बजे तक महूनाका से फूटी कोठी चौराहे तक विशेष मुहिम चलाई।
इस दौरान सडक़ों पर लगी चाट चौपाटी और खाद्य पदार्थों के ठेले हटाए गए। कई जगह ठेले जब्त करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई और लोगों ने निगम के वाहनों से सामान और ठेेले उतारने की कोशिश भी की। रिमूवल टीम के सुपरवाइजर विनीत तिवारी के मुताबिक रणजीत हनुमान रोड और उसके आसपास के हिस्सों में सर्वाधिक कब्जे थे, जहां सामान जब्ती को लेकर विवाद चलते रहे। लोगों को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, मगर उसके बावजूद वे फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाते रहे। दो ट्रक सामान कल जब्त किया गया और करीब 10 से ज्यादा लोगों के स्पाट फाइन भी किए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला बाउंसरों के साथ-साथ पुलिस के कर्मचारी भी शामिल थे। लगाातर निगम और प्रशासन द्वारा शहर के कई प्रमुख बाजारों में कब्जे हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved