• img-fluid

    महूनाका से फूटी कोठी तक मुहिम

  • July 31, 2024

    • दो ट्रक सामान जब्त किया… चालान बनाए…दुकानदारों ने जब्त सामान छुड़ाने के लिए किए हर जतन

    इन्दौर। कल नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों ने महूनाका से फूटी कोठी चौराहे तक बड़ी मुहिम चलाई और इस दौरान सडक़ और फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो ट्रक सामान जब्त कर लिया। सामान जब्ती को लेकर कई दुकानदार निगमकर्मियों से हुज्जत करते रहे और पूरे मार्ग पर जगह-जगहविवाद चलते रहे। कल एसडीएम विजय मंडलोई और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियंो ने रिमूवल अधिकारियों के साथ शाम चार बजे से सात बजे तक महूनाका से फूटी कोठी चौराहे तक विशेष मुहिम चलाई।


    इस दौरान सडक़ों पर लगी चाट चौपाटी और खाद्य पदार्थों के ठेले हटाए गए। कई जगह ठेले जब्त करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई और लोगों ने निगम के वाहनों से सामान और ठेेले उतारने की कोशिश भी की। रिमूवल टीम के सुपरवाइजर विनीत तिवारी के मुताबिक रणजीत हनुमान रोड और उसके आसपास के हिस्सों में सर्वाधिक कब्जे थे, जहां सामान जब्ती को लेकर विवाद चलते रहे। लोगों को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, मगर उसके बावजूद वे फुटपाथ घेरकर दुकानें लगाते रहे। दो ट्रक सामान कल जब्त किया गया और करीब 10 से ज्यादा लोगों के स्पाट फाइन भी किए गए। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिला बाउंसरों के साथ-साथ पुलिस के कर्मचारी भी शामिल थे। लगाातर निगम और प्रशासन द्वारा शहर के कई प्रमुख बाजारों में कब्जे हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

    Share:

    MP के इस डेयरी फैक्ट्री में EOW का छापा, हर रोज हजारों टन बनता है पनीर

    Wed Jul 31 , 2024
    सीहोरः मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर पीपलियामीरा गांव में स्थित पनीर फैक्ट्री पर ईओडब्ल्यू ने बुधवार को छापेमारी की. 20 से 25 सदस्यों की टीम करीब 10 से 12 गाड़ियों के साथ पहुंची और छापेमारी की. फैक्ट्री के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया. यह छापेमारी जय श्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved