इंदौर। कल नगर निगम (Indore Nagar Nigam) की टीमों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के मामले में कार्रवाई करते हुए लोहा मंडी से 250 किलो और डायमंड कालोनी के एक जूता शोरूम से 100 किलो अमानक पॉलिथीन थैलियां जब्त कर 50 हजार(50 Thousand) का स्पाट फाइन (Spot Fine) किया।
निगम द्वारा इन दिनों फिर अमानक पॉलिथीन थैलियों के मामले में कार्रवाई के अभियान शुरू किए गए हैं। कल लोहा मंडी स्थित सुभाष ट्रांसपोर्ट से अमानक स्तर की 250 किलो पॉलिथीन थैलियां जब्त की गईं। यह विभिन्न स्थानों पर भेजी जाना थी और अन्य शहरों से बुलवाई गई थी। निगम की टीम ने ट्रांसपोर्ट के जमील खान पर 30 हजार का स्पाट फाइन किया। वहीं सीएसआई कुलदीप बागड़ी ने डायमंड कालोनी में शूज शाप पर छानबीन के दौरान 100 किलो अमानक स्तर के पॉलिथीन कैरीबैग जब्त किए। जूते के शोरूम पर निगम की टीम ने 20 हजार रुपए का स्पाट फाइन किया और भविष्य में अमानक पॉलिथीन थैलियों का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved