• img-fluid

    खजराना थाने से बायपास और महाकाली मंदिर तक सोमवार को फिर मुहिम

  • February 23, 2024

    • अब उक्त क्षेत्रों में निगम की पीली जीपों से शुरू हुई मुनादी, कब्जेधारियों को दी चेतावनी
    • फिर लाव-लश्कर के साथ जाएगा निगम अमला

    इंदौर। कल नगर निगम की टीम ने खजराना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 से ज्यादा कब्जे हटाते हुए सडक़ों और फुटपाथों को खाली कराया। इस दौरान कई जगह विवाद की स्थिति भी बनी। अब निगम की टीम सोमवार को फिर से खजराना क्षेत्र में कार्रवाई शुरू करेगी। इस दौरान खजराना थाने से बायपास और महाकाली मंदिर रोड पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए मुनादी भी शुरू हो चुकी है। खजराना क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर जगह -जगह कब्जे का मामला परिषद की बैठक में भी उठाया गया था। उस दौरान कुछ नई सडक़ों के निर्माण से लेकर वहां कब्जे हटाने की कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई थी। इसके बाद निगम की टीम ने खजराना क्षेत्र में मुनादी शुरू करा दी थी, ताकि कब्जेधारी वहां से अतिक्रमण हटा लें। कल दोपहर में निगम का भारी-भरकम अमला पुलिस बल के साथ क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।


    निगम रिमूवल टीम ने कार्रवाई शुरू की तो कई जगह लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध करने वाले एक ओर हो गए थे। अधिकारियों के मुताबिक कल वहां चार से पांच घंटे तक कार्रवाई चलती रही और इस दौरान 250 से ज्यादा कब्जे हटाने के साथ-साथ कई गुमटियां, होर्डिंग, शेड और ओटले हटाए गए। नगर निगम के अपर अयुक्त अभिलाष मिश्रा के मुताबिक खजराना क्षेत्र में फिर से कार्रवाई का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जिसके तहत खजराना थाने से बायपास तक के हिस्से और खजराना और जमजम चौराहे से महाकाली मंदिर रोड और आसपास की अन्य रोड पर कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। वहां भी बड़े पैमाने पर सडक़ किनारे और फुटपाथों तक कब्जे हैं, जिसके कारण दिनभर में कई बार जाम की नौबत बनती है। इसके चलते निगम की टीमों ने उक्त क्षेत्रों में कार्रवाई से पहले मुनादी भी शुरू कर दी है। कल शाम और आज सुबह निगम की पीली जीपों से खजराना और उसके आसपास के क्षेत्रों में फिर से मुनादी कर कब्जेधारियों को कब्जे हटाने की चेतावनी दी जा रही थी। वहीं सूत्रों के मुताबिक संभवत: सोमवार को निगम का अमला पुलिस बल साथ लेकर उक्त क्षेत्रों में कार्र्रवाई की तैयारी में जुटा है।

    Share:

    शादी में जा रहे परिवार के साथ ट्रेन में लूट, मदद के नाम पर जेवरों से भरा बैग ले उड़ा

    Fri Feb 23 , 2024
    इंदौर। ट्रेन में बैग उड़ाने की घटनाएं यूं तो आए दिन सामने आती हैं, लेकिन एक चोर एक नया तरीका अपनाते हुए मदद के बहाने शादी में जा रहे परिवार का बैग ले उड़ा। दो दिन पहले इंदौर के स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी अनिलकुमार जाधव निवासी राऊ अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved