img-fluid

ट्रेड लायसेंस के लिए 15 से 20 मई तक 111 स्थानों पर शिविर

May 15, 2023

लायसेंसों का नवीनीकरण करने के साथ-साथ नए लायसेंस बनवाए जा सकेंगे

इंदौर। नगर निगम (Nagar Nigam) राजस्व विभाग द्वारा शहर के 111 स्थानों पर 15 से 20 मई तक नए ट्रेड लायसेंस (new trade license) और पुराने लायसेंसों (old licenses) का नवीनीकरण करने हेतु शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए राजस्व विभाग का अमला विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेगा।


महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम कमिश्नर हर्षिकासिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है। कई दिनों से ट्रेड लायसेंस के मामले उलझन में पड़े हुए थे। अधिकारियों के मुताबिक 15 से 20 मई तक शिविर शहर के 111 स्थानों पर लगाए जाएंगे, जहां नए लायसेंस बनाने के साथ-साथ पुराने लायसेंसों का नवीनीकरण किया जाएगा और शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। सभी राजस्व अधिकारियों, बिल कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि झोन एवं वार्डवार लगाए जाने वाले शिविरों में लोगों को परेशानी न आए।

इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

अधिकारियों के मुताबिक सुखदेव चौराहा, जिन्सी हाट मैदान, तंबोली बाखल, छोटा बांगड़दा रोड, नंदबाग, मल्हारगंज, जयरामपुर, एमटी क्लाथ मार्केट, न्यू सियागंज, विश्रांति चौराहा, राजबाड़ा, खजूरी बाजार, बाणगंगा, कुशवाह नगर, अभिनंदन नगर, सुखलिया, हीरानगर, भमौरी, नंदानगर, नेहरू नगर, स्कीम नं. 54, न्यू लोहा मंडी, बर्फानी धाम, पीपल्याकुमार चौराहा, महालक्ष्मी नगर, 56 दुकान, एलआईजी चौराहा, न्यू देवास रोड, खजराना, आनंद बाजार, दवा बाजार, अपोलो टावर, सियागंज आदि स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे।

Share:

महालक्ष्मी नगर में अपार्टमेंट के तीसरे माले पर लगी आग, धुआं फैलने से रहवासियों में हडक़ंप

Mon May 15 , 2023
तीन अन्य जगह भी आग लगने की घटनाएं इंदौर (Indore)। महालक्ष्मी नगर मंदिर (Mahalaxmi Nagar Temple) के पास स्थित रघुकुल अपार्टमेंट (Raghukul Apartment) के तीसरे माले पर आज सुबह आग लग गई, जिसके कारण चारों ओर धुआं फैल गया और रहवासियों में हडक़ंप मच गया। शहर में तीन अन्य स्थानों पर भी आग लगने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved