इन्दौर। एक नंबर विधानसभा की कई कालोनियों में नशे की गिरफ्त में युवा आते जा रहे हैं। यहां कुछ कालोनियां ऐसी हैं, जहां युवा पावडर का नशा करते हैं। ऐसे युवाओं को नशे की लत से उबारने या उनके परिवार की मांग पर उनके घर के सदस्य को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए आज इसी क्षेत्र में नशामुक्ति शिविर लगाया जा रहा है। एक नंबर विधानसभा में चुनाव लड़ते समय भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को कई इलाकों में युवाओं द्वारा नशा किए जाने की जानकारी मिली थी। आज इस इलाके में नशामुक्ति दिवस पर कैम्प लगाया जा रहा है। यह कैम्प वार्ड क्रमांक 6 की रामनगर धर्मशाला में लगाया जा रहा है, जहां नशा करने वाले युवाओं को नशा छुड़ाने के लिए लाया जाएगा।
दोपहर में शुरू होने वाले इस शिविर का शुभारंभ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। क्षेत्रीय पार्षद संध्या यादव ने बताया कि इस इलाके में वे जब से आई हैं, तब से यहां के युवाओं को नशे की गिरफ्त में देख रही हैं। इसी को लेकर यह शिविर लगाने का आइडिया आया। शिविर इंडेक्स हास्पिटल के सहयोग से लगाया जा रहा है। कई लोगों ने शिकायत की थी कि उनके घर के युवा पावडर का नशा करके अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। इस शिविर में स्वेच्छा से आने वाले युवाओं को डॉक्टर सलाह देंगे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कर नशे से मुक्ति दिलाएंगे। अगर कोई परिवार उनके घर के किसी सदस्य को नशे से निजात दिलाना चाहता हैे, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहा है तो उसे भी अस्पताल की मदद से नशामुक्ति के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके साथ-साथ मनारोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। वहीं अन्य बीमारियों की जांच के लिए भी शिविर में डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved