नई दिल्ली। जहां लोग नए साल (New Year) का जश्न मनाने के लिए तैयारियां (Preparations) कर रहे हैं, दूसरी और सभी राज्यों के पुलिस विभागों (police departments) ने नए साल में लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए कैम्पेन चलाए हैं, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भी एक मजेदार कैम्पेन (campaign) शुरू किया है जिसे देखने के बाद आपको बहुत हंसी आने वाली है। राजस्थान पुलिस के आधिकारिक मीडिया हैंडल से नए साल का जश्न मनाते समय शराब पीकर (drunk) वाहन चलाने वालों को हिदायत देने के लिए एक मशहूर फिल्म अमर प्रेम (famous movie amar prem) का डायलॉग कुछ मजेदार अंदाज में दिखा गया है। जिसमें स्वर्गीय राजेश खन्ना ने एक्टिंग की थी।
भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी (Rahat Indori) की शायरी भी नए तरीके से लिखी गई है। और वक्त फिल्म में राजकुमार (Rajkumar) के डायलॉग का भी यहां इस्तेमाल किया गया है। ट्विटर (Twitter) पर इस कैम्पेन में एक सीरीज पेश की कई है जिसमें इस साल नए साल के जश्न पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाने के लिए मजेदार लाइन्स का प्रयोग किया गया है। इसमें सबसे पहले राजकुमार की फिल्म एक डायलॉग, “जानी ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, हाथ कट जाए तो खून निकल आता है।” को कुछ बदलकर ड्रंकन ड्राइविंग के लिए पेश किया है।“जानी ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं, बेकाबू हो जाए जो एक्सिडेंट हो जाता है।” इसके अलावा राज्स्थान पुलिस ने राजेश खन्ना की अमर प्रेम का “पुष्पा आई हेट टियर्स” को भी बदलकर “पुष्पा आई हेट बीयर कर दिया है।”
इनके अलाबा राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने भारत के मशहूर शायर राहत इंदौरी (Famous poet Rahat Indori) की जानी-मानी शायरी, “बुलाती है मगर जाने का नहीं, ये दुनिया है इधर जाने का नहीं” को भी अपने कैम्पेन में एक नए अंदाज में पेश किया है। इस मैसेज में लिखा गया है, “बुलाती है मगर जाने का नहीं, पीकर गाड़ी चलाने का नहीं। राजस्थान पुलिस ने सभी लोगों को शराब पीते समय या पीकर वाहन चलाने से मना किया है और नए साल का जश्न मनाने के लिए कहीं जाना हो तो पहले से कैब बुकिंग कर लेने की सलाह दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved