इंदौर। दो युवक एक अन्य युवक को घर से बुलाकर ले गए और आधे घंटे बाद उसकी लाश एक इमारत के नीचे मिली। प्रतीत हो रहा है कि इमारत से गिरने से उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया जा रहा है कि जो उसे बुलाकर ले गए उन्होंने इमारत की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए बता रही है कि जिस युवक की मौत हुई और जिन पर आरोप लगाया जा रहा हैं, उनमें पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है।
खजराना पुलिस ने बताया कि बंगाली चौराहे केे समीप स्थित सूरज नगर में रहने वाले आनंद पिता राजू मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसकी बहन दीपिका का आरोप है कि कल उसे विशाल और शिवा नामक युवक घर पर बुलाने आए थे। इस दौरान आनंद घबराकर छुप गया और कहने लगा कि दोनों को यहां से कैसे भी भगाओ, नहीं तो मुझे मार डालेंगे, लेकिन दोनों आनंद के घर जबरदस्ती घुसे और उसे अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद आनंद की लाश एक इमारत के नीचे मिली। दीपिका का कहना है कि दोनों ने उसे तीसरी मंजिल से धक्का मारकर मार डाला। खजराना पुलिस काक हना है कि अभी तो यह भी स्पष्ट नहीं है कि आनंद की मौत कैसे हुई है। रहा सवाल परिजनों द्वारा आरोप लगाने का तो उसकी भी जांच की जा रही है। आनंद का विशाल और शिवा से विवाद पुराना चला आ रहा है। इस बिन्दु की जांच करेंगे। अगर हत्या में दोनों का हाथ हुआ तो उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved