img-fluid

सैलून की दुकान पर बुलाया और दाग दी गोली

July 15, 2020

इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र के अतंर्गत कुशवाह का बगीचा में कल रात गोली चलाए जाने की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और काफी छानबीन की गई, लेकिन अहम जानकारी नहीं मिल पाई। थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि कल रात राहुल गांधी नगर में रहने वाले सचिन बामनिया के भाई राजेश के जन्मदिन की पार्टी थी। इसी दौरान सचिन को विशाल डेरीवाला, लल्लन, मनीष ने मोबाइल से फोन लगाकर हेयर सैलून की दुकान पर बुलाया। वह सचिन के पीछे दौड़ा और हवा में गोली भी चलाई। टीआई का कहना है कि रंगपंचमी के दौरान लल्लन और सचिन बामनिया के बीच विवाद हुआ था और उसके बाद ही वह रंजिश पाले हुए था। हालांकि गोली चलने की घटना को पुलिस संदिग्ध मान रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया है। दोनों पक्षों के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Share:

मप्र कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Wed Jul 15 , 2020
भोपाल। समूचे मध्यप्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन में मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved