• img-fluid

    इंदौर-भोपाल से दो प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने का कॉल, संदिग्ध युवक हिरासत में

  • June 09, 2021

    इंदौर। एक अनजान कॉल ने भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर कॉल (Call) कर दो फ्लाइट को हाईजैक (hijack two flights) करने की सूचना दी है। इंदौर-भोपाल टर्मिनल (Indore-Bhopal Terminal) पर आई अनजान कॉल (unknown call) ने पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी थी। कॉलर ने फ़ोन भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर करा और दो प्लेन को हाईजैक कर पाकिस्तान (Pakistan) ले जाने की बात कही. प्लेन हाइजेक की सूचना मिलते ही भोपाल और इंदौर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट (High alert at Bhopal and Indore airports) जारी हो गया था। काल के चलते इंदौर से कर्नाटक जा रही फ्लाइट की तलाशी ली गई, हालांकि फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। सघन चेकिंग के बाद फ्लाइट को कर्नाटक के लिए रवाना किया  



    मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक उज्जवल जैन को भोपाल एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। धमकी देने वाले के फोन को ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन शुजालपुर में मिली। एटीएस ने तत्काल शुजालपुर से युवक को गिरफ्तार कर लिया। उससे शुजालपुर में 2-3 घंटे पूछताछ की। उसे भोपाल लाया जा रहा है। फिलहाल जैन का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिला है। उसने यह धमकी क्यों दी थी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

    Share:

    मेहुल चोकसी ने नागरिकता के लिए दी झूठी सूचना, रद्द कर रहा है एंटीगुआ

    Wed Jun 9 , 2021
    सेंट जोंस (एंटीगुआ)। एंटीगुआ के सूचना मंत्री मेलफोर्ड निकोलस (Antigua’s Information Minister Melford Nichols)ने कहा कि मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने हमारे देश की नागरिकता लेते समय झूठी जानकारियां (False information while taking citizenship of the country) दी थीं, इसलिए उसकी नागरिकता रद्द करने की कार्रवाई (cancellation of citizenship) की जा रही है और उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved