• img-fluid

    रेमडेसिवीर की जरूरत है तो सीधे इन नंबरों पर कॉल करें, होगी होम डिलीवरी

  • April 18, 2021

    नई दिल्‍ली। कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर इंजेक्‍शन (Remdesivir Injection) काफी कारगर साबित हो रही है. अगर आप या आपका कोई रिलेटिव कोरोना से संक्रमित(Corona Positive) हो गया है और उन्‍हें यह Injection लगाया जाना है तो आप इसे यहां से ऑर्डर कर सकते हैं.



    दरअसल रेमडेसिवीर (Remdesivir) का पेटेंट अमेरिका की कंपनी गिलिएड साइंसेस (US company Gilead Sciences) के पास है. उसने चार भारतीय कंपनियों से इस दवा को बनाने का एग्रीमेंट किया है. इन चार कंपनियां में सिप्ला, हेटेरो लैब्स, जुबलिएंट लाइफसाइंसेस और मिलान का नाम शामिल है. ये कंपनी बहुत बड़े पैमाने पर रेमडेसिवीर का प्रोडक्शन करती हैं और दुनिया के तकरीबन 126 देशों में इसे एक्सपोर्ट भी करती हैं.
    इन चार कंपनियों ने अपने नंबर जारी किए हैं, जिसपर कॉल कर आप दवा का ऑर्डर दे सकते हैं. आप Cipla को 8657311088 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा Hetero को 040-40473535 पर, Jubiliant को 9819857718 पर और Mylan को 7829980066 पर कॉल कर सकते हैं.
    बताते चलें कि रेमडेसिवीर (Remdesivir) ड्रग्स का इस्तेमाल पहले हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C) के इलाज में होता था. ये ड्रग उस वक्त ज्यादा सुर्खियों में आया जब 2014 में इबोला नाम का वायरस अफ्रीकी देशों में महामारी फैल गया. उस वक्त इलाज के लिए रेमडेसिवीर का इस्तेमाल किया गया क्योंकि ये एक सबसे ज्यादा असरदार एंटीवायरल दवा है.

     

    Share:

    भोपाल समेत इन शहरों में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

    Sun Apr 18 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में शनिवार को कोरोना वायरस (Corona Virus) के कुल 11 हजार 269 नए मरीज मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव केस (Active Cases)की संख्या बढ़कर 63889 हो गई है. कोरोना से मध्य प्रदेश में इंदौर(Indore) और भोपाल(Bhopal) में हालात बेहद खराब हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved