नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के स्पेशल सेल (Special Cell) ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में (In Siddhu Musewala Murder Case) तिहाड़ जेल (Tihad Jail) के एक कैदी (A Prisoner) शाहरुख (Shahrukh) द्वारा कनाडा (Canada) की गई एक कथित फोन कॉल (Phone Call) का पता लगाया है (Traced) । सूत्रों ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच के दौरान, कथित तौर पर तिहाड़ जेल से एक कॉल का पता चला है।
सूत्रों ने कहा कि शाहरुख कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार से बात करने के लिए कथित तौर पर एक मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहा था, जिसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पता चलने के तुरंत बाद शाहरुख को पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के ऑफिस लाया गया। हत्याकांड में गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसके सहयोगी काला राणा से पहले ही पूछताछ की जा रही है। अब उनका सामना शाहरुख से भी हो रहा है।
विक्की के नाम से मशहूर यूथ अकाली दल के नेता 33 वर्षीय विक्रमजीत सिंह मिड्दुखेड़ा की 7 अगस्त, 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह लॉरेंस बिश्नोई का कॉलेज मित्र था, जो एक खूंखार गैंगस्टर और गोल्डी बरार का सहयोगी था। दोनों मिड्दुखेड़ा की हत्या का बदला लेना चाहते थे। पंजाब पुलिस की एक टीम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में है। सूत्रों ने सुझाव दिया है कि पंजाब पुलिस जठेड़ी, राणा और शाहरुख के बयान दर्ज करने के लिए स्पेशल सेल के कार्यालय पहुंच सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved